गर्भाशय कैंसर से बचाव के लिए 2200 एचभीपी वैक्सीन कैमूर को मिला
पेज तीन की लीड खबर पेज तीन की लीड खबर गर्भाशय कैंसर से बचाव के लिए 2200 एचभीपी वैक्सीन कैमूर को मिला पूर्व में जिले में

पेज तीन की लीड खबर गर्भाशय कैंसर से बचाव के लिए 2200 एचभीपी वैक्सीन कैमूर को मिला पूर्व में जिले में 240बालिकाओ को एचभीपी वैक्सीनेशन स्वास्थ्य कर्मियो ने किया कैमूर के सरकारी बालिका स्कूलो में 9 से 14वर्ष की बालिकाओ को किया जा रहा एचपीभी वैक्सीनेशन ग्राफिक्स 38गर्भाशय कैंसर के संभावित महिला मरीज चिन्हित 26कैंसर पीड़ित मरीजो का चल रहा इलाज भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सर्वाइकल(गर्भाशय) कैंसर से बचाव के लिए जिले के 9से 14वर्ष की बालिकाओ को हृयूमन पैपीलोमा वायरस एचपीभी वैक्सीनेशन किया जा रहा हैं। कैमूर जिले को पहली बार प्रथम चरण में 240डोज एचभीपी वैक्सीन पटना से आवंटित किया गया था। जिसे जिले के सदर अस्पताल सहित बालिका स्कूलो में 9से 14वर्ष की बालिकाओ को स्वास्थ्य कर्मियो द्वारा एचपीभी वैक्सीनेशन किया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा.आर.के.चौधरी ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए जिले में 9से 14वर्ष की बालिकाओ को एचपीभी वैक्सीनेशन किया जा रहा है। प्रथम चरण में कैमूर को मिले 240एचपीभी वैक्सीन को बालिकाओ को वैक्सीनेशन किया गया। द्वितिय चरण में कैमूर को 2200एचपीभी वैक्सीन प्राप्त हुआ है,जिसे जिले के सरकारी बालिका स्कूल, कस्तुरबा गांधी बालिका विघालय, मदरसा, कन्या विधालय व सीवो कस्तुरबा स्कूल व शहर के नगर पालिका मध्य विघालय में बालिकाओ को एचपीभी वैक्सीनेशन स्वास्थ्य कर्मियो द्वारा रोस्टर के अनुसार किया जाएगा। ज्ञात हो कि प्रथम चरण में मिले 240डोज एचपीभी वैक्सीन वीते 27फरवरी को जिलाधिकारी डा.सावन कुमार की उपस्थिति में सदर अस्पताल में कस्तुरबा गांधी बालिका विघालय सीवो की पांच बालिका काजल कुमारी, प्रिया कुमारी,सोनी कुमारी,रानी कुमारी एवं प्रतिभा कुमारी का एचभीपी वैक्सीनेशन एएनएम पूनम कुमारी व सिंधु कुमारी द्वारा किया गया। वैक्सीनेशन लेने वाली पांच बालिकाओ को डीएम व सीएस द्वारा ऑनलाइन प्रमाण पत्र निकाल कर दिया गया। तीन कंर्फम व 38गर्भाशय कैंसर के संभावित महिला मरीज चिन्हित भभुआ। जिले के विभिन्न प्रखण्डो में वीते 2024से अब तक 148शिविर आयोजित कर 48276लोगो की स्क्रीनिंग की गयी,जिसमें 20517पुरुष व 27761महिलाएं शामिल है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला गैंर संचारी रोग पदाधिकारी डा.राज नारायण प्रसाद ने बताया कि कैंसर रोग विशेषज्ञ डा.विभुति भुषण व डा.कुमारी अंकिता द्वारा जांच शिविर में 26 कैंसर पीड़ित मरीज को चिन्हित कर इलाज शुरु किया गया। वही 297संभावित कैंसर के मरीजो में 38गर्भाशय कैंसर,75ब्रेस्ट कैंसर व 201ओरल कैंसर के मरीज के चिन्हित किए गए। वही छब्बीस कंर्फम कैंसर पीड़ित मरीजो में तीन गर्भाशय कैंसर, दो का पटना के एनएमसीएच में ऑपरेशन, चार का ब्रेस्ट कैंसर, पांच माउथ कैंसर, सात अंडर कैंसर के मरीज पाए गए। वही एक कैंसर मरीज पैक्रियाज,एक किडनी से पीड़ित है। कैंसर पीड़ित मरीजो को सदर अस्पताल में कीमा चलाया जा रहा है। डाक्टरो ने बताया कि गम्भीर किस्म के कैंसर मरीजो की जांच के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर के लिए हायर सेंटर रेफर किया जाता है। बारह जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए किया जाता हैं टीकाकरण भभुआ। जिले के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रो पर पूर्व से बारह जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियो द्वारा टीकाकरण किया जाता हैं। डीआईओ ने बताया कि पूर्व से बारह जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियो द्वारा महिलाओ व बच्चो को टीकाकरण किया जाता है। लेकिन गर्भाशय कैंसर से बचाव के लिए आए एचपीभी वैक्सीन को भी नियमित टीकाकरण में जोड़ा गया ,जो अब तेरह जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए केन्द्रो पर टीका लगाया जाएगा। बारह जानलेवा बामारी में हेपेटाइटिस बी, पोलियो, टीबी, दस्त, निमोनिया, गलाधोटु, टेटनस,कुकुरखांसी, मिजिल्स खसरा, रुबेला व जापानी इंसेफलाइटिस शामिल है। हि.प्र. कोट कैमूर जिले में सर्वाइकल(गर्भाशय) कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14वर्ष की बालिकाओ को एचभीपी वैक्सीनेशन किया जा रहा हैं। जिले को पहली बार प्रथम चरण में 240डोज एचभीपी वैक्सीन पटना से आवंटित किया गया था,जिसे बालिकाओ को वैक्सीनेशन किया गया। द्वितिय चरण में कैमूर को 2200एचपीभी वैक्सीन प्राप्त हुआ है,जिसे बालिकाओ को वैक्सीनेशन किया जाएगा। डा.रविन्द्र कुमार चौधरी ,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ,कैमूर फोटो परिचय 20-भभुआ-03-जिले के कुदरा बालिका स्कूल में बालिकाओ को एचपीभी वैक्सीनेशन देते स्वास्थ्य कर्मी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।