नववर्ष को लेकर हर पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा का रहेगा तगड़ा प्रबंध
नए साल के पहले दिन कैमूर जिले के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मां मुंडेश्वरी धाम, दुर्गावती जलाशय परियोजना, करकटगढ़ जलप्रपात और तेल्हाड़कुण्ड में 50 पुलिस...
मां मुंडेश्वरी धाम, तेल्हाड़ कुंड, करकटगढ़ जलप्रपात, दुर्गावती जलाशय परियोजना, जगदहवां डैम पर खास निगरानी एसपी के निर्देश पर प्रत्येक पिकनिक स्पॉट व शहर में लगायी गयी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नए साल के पहली जनवरी यानि बुधवार को कैमूर जिले के विभिन्न प्रखण्डो के पिकनिक स्पॉटो पर सुरक्षा की चौकस व्यवस्था रहेगी। जिले के पिकनिक स्पॉट मां गुण्डेश्वरी धाम, दुर्गावती जलाशय परियोजना, करकटगढ़ जलप्रपात व तेल्हाड़कुण्ड में अतिरिक्त पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए गए है। उक्त पिकनिक स्थलों पर एक प्लाटुन यानि दो पुलिस अफसरों के नेतृत्व में 24 जवानों को आमजनों की सुरक्षा में तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बताया कि नए साल के पहली जनवरी को पिकनिक स्थल पर भारी भीड़ को देखते हुए करकटगढ़ व तेल्हाड़कुण्ड में पुलिस अफसर व जवानो को तैनात किया गया है। उक्त दोनों स्थलों पर भारी संख्या में पुलिस अफसर व जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो वहां आने जाने वाले लोगों के सुरक्षा की निगरानी करेंगें। एसपी ने बताया कि जिले के पिकनिक स्पॉट मां मुण्डेश्वरी धाम, दुर्गावती जलाशय परियोजना, करकटगढ़ व तेल्हाड़कुण्ड में पहली जनवरी की शाम चार बजे तक ही लोग पिकनिक मनाएंगे। उक्त स्थलों पर शाम चार बजे के बाद जो पिकनिक मनाएंगे उनके खिलाफ कैमूर पुलिस द्वारा कानुनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने नए साल के पहली जनवरी को जिले के सभी थानाध्यक्षा को निर्देश दिया है कि अपने अपने क्षेत्र में पिकनिक स्थलों की निगरानी रखते हुए क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहेगे। वहीं कैमूर जिले के विभिन्न प्रखण्डों में नए साल के पहली जनवरी को पिकनिक स्थलों पर आमजनों की सुरक्षा में अतिरिक्त पुलिस अफसर व जवानों को तैनात किया गया है। जिले के भभुआ शहर के सीटी पार्क, हवाई अड सहित भगवानपुर के लोहदी घरती माई, हनुमान घाटी, मसही पहाड़ी, रामपुर के बड़वा पहाड़ी सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर नगर थाना व जिले के पुलिस के अफसर व जवान भ्रमणशील रहेगे। जिले के पिकनिक स्थलों पर 50 पुलिस अफसर 300 जवान तैनात भभुआ। नए साल के पहली जनवरी को कैमूर जिले के विभिन्न प्रखण्डों में पिकनिक स्थलो पर आमजनों की सुरक्षा में 50 पुलिस अफसर व जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शमों के निर्देश पर मेजर द्वारा जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉटो पर पुलिस अफसर व जवानों को प्रतिनियुक्त किया है। जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉटो पर बुधवार की अहले सुबह से ही पुलिस अफसर व जवान अपनी ड्यूटी में तैनात रहेगे। पिकनिक स्थलो पर आने जाने वाले सभी लोगा पर निगरानी रखेंगे। हि.प्र. यातायात पुलिस भी चौक चौराहों पर सुरक्षा में चौकसी बरतेगी भभुआ। नए साल के पहली जनवरी को जिले के भभुआ व मोहनियां शहर के चौक चौराहों पर यातायात पुलिस भी ड्यूटी में तैनात रहेगी। यातायात थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस अफसर व जवान भभुआ व मोहनियां के चौराहो पर यातायात व्यवस्था को सुचारु रखेंगे। भभुआ यातायात कार्यालय के पुलिस अफसर व जवान भभुआ शहर के एकता चौक, पटेल चौक व जय प्रकाश चौक पर सुरक्षा की कमान संभालेगे। हि.प्र. कोट नए साल के पहली जनवरी को जिले के मां मुण्डेश्वरी धाम, करकटगढ़ व तेल्हाड़कुण्ड सहित अन्य पिकनिक स्थलों पर भारी संख्या में पुलिस अफसर व जवानों को आमजनो की सुरक्षा में तैनात किया गया है। ललित मोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक, कैमूर फाटो परिचय 30-भभुआ-02-शहर के एकता चौक पर सुरक्षा में तैनात पुलिस अफसर व जवान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।