गरज व तेज हवा के बीच कैमूर में हुई झमाझम बारिश
कैमूर जिले में रविवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि बारिश के कारण शहर में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। किसानों ने बताया कि बारिश से सब्जी उत्पादकों को लाभ...

जिले में बारिश के दौरान 40-50 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से बह रही थी हवा शहर में जगह-जगह जमा वर्षा का पानी, खेतीबारी के लिए लाभकारी होगी बारिश (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। गरज व तेज हवा के साथ कैमूर में रविवार की शाम 3:30 बजे झमाझम बारिश हुई। इससे आमजनों को न सिर्फ तीखी धूप व भीषण गर्मी से राहत मिली, बल्कि खेतीबारी के लिए भी फायदेमंद साबित हुई। हालांकि वर्षा के पानी से शहर में जगह-जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। जब तेज हवा शुरू हुई तो स्ट्रीट वेंडर अपनी दुकान समेटने लगे। कोई प्लास्टिक से अपने सामान को ढंकने लगा, तो कोई ठेला लेकर दूसरी जगह जाने लगा।
बताया गया है कि बारिश के दौरान कैमूर में 40-50 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार सतही हवा बहने लगी। किसान गजाधर सिंह व प्रदीप मौर्या ने बताया कि इस वर्षा के पानी से सब्जी उत्पादकों को ज्यादा लाभ होगा। हालांकि तेज हवा के कारण लरंगवाली सब्जियों कद्दू, करैला, खीरा, नेनुआ आदि के पौधे टूट गए। किसान रामाधार सिंह व कृष्णा प्रसाद ने बताया कि गेहूं की कटनी करने के बाद तपन जरूरी रहता है। जितना ज्यादा दिन तपिश रहेगी, उतना लाभ होगा। इससे दुश्मन कीट मर जाते हैं। किसानों ने कहा कि आजकल तो कुछ किसान खेत में ही पराली जला दे रहे हैं, जिससे दुश्मन व मित्र कीट दोनों मर जा रहे हैं। इससे खेत की मिट्टी में नमी आएगी। किसानों को बिचड़ा डालने के लिए खेत की जुताई करना आसान होगा। वर्षा का पानी सदर अस्पताल परिसर, मुख्य द्वार, एकता चौक, समाहरणालय पथ के अलावा विभिन्न मुहल्लों में जमा हो गया। हालांकि बारिश बंद होने के कुछ देर बाद पानी निकल गया। इस वर्षा के पानी से धूल कीचड़ में तब्दील हो गई, जिससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ी। मवेशियों व पशु-पंक्षियों को राहत ठंडी हवा बहने व वर्षा के पानी से मानव सहित मवेशी व पशु-पंक्षियों को राहत मिली है। मौसम सुहाना होने से फिलहाल भीषण गर्मी से मुक्ति मिली है। लेकिन, जिनके घरों में बेटा-बेटी की शादी एवं तिलक समारोह है, उन्हें परेशानी हुई। वर्षा के पानी से घर-आंगन एवं विवाह मंडप तथा पंडाल भींग गए। हलवाई का काम प्रभावित हुआ। जैसे ही बारिश शुरू हुई खुली जगह में रखे गेहूं, चना व मंसूर के भूसा व उपला को बचाने में जुट गए। वह उसे प्लास्टिक व त्रिपाल से ढंकने लगे। फोटो-04 मई भभुआ- 10 कैप्शन- बारिश होने के बाद रविवार को सदर अस्पताल के प्रवेश द्वारा के पास कचहरी पथ में जमा पानी से होकर ठेला ले जाते दुकानदार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।