Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsHealth Risks from Waterlogging Stagnant Water at Primary Health Center in Rampur Raises Concerns

नाली के अभाव में पीएचसी परिसर में जमा होता है पानी

रामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जलजमाव की समस्या है, जिससे गंदे पानी की दुर्गंध और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। अस्पताल के परिसर में जलनिकासी का प्रबंध नहीं होने से मरीजों और स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 22 Feb 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
नाली के अभाव में पीएचसी परिसर में जमा होता है पानी

जलजमाव के कारण गंदे पानी से निकलनेवाली दुर्गंध से होती है परेशानी ज्यादा दिन पानी जमा होने से निकलनेवाली दुर्गंध से बीमारी फैलने की आशंका (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य में जलनिकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं कराया गया है। बरसात के दिनों में अस्पताल परिसर व पास में बने गड्ढे में पानी जमा होता है, जिससे मरीजों, परिजनों, स्वास्थ्य कर्मियों को आने-जाने में दिक्कत होती है। पहले इस परिसर का पानी खाली पड़ी भूमि से होकर दूसरी ओर निकल जाता था। लेकिन, अब उस भूमि में भवन का निर्माण कराया जा रहा है। ऐसे में बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या हो सकती है। ग्रामीणों अनिल सिंह व विनोद सिंह का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए घरों के आसपास जमा पानी की निकासी का प्रबंध करने की सलाह देता है। लेकिन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में ही जलनिकासी का प्रबंध नहीं रहने से इस वर्ष भी बरसात के दिनों में परिसर में गंदा पानी जमा होगा। जब पानी ज्यादा दिनों तक जमा रहेगा, तो उसमें से दुर्गंध निकलेगी, जो मरीजों के साथ अस्पताल में ड्यूटी करने वाले चिकित्सक व कर्मियों को भी परेशान कर सकती है। बीमारी फैलने की भी आशंका बनी रहेगी। हालांकि स्वास्थ्य प्रशासन का कहना है कि जिधर से अस्पताल का पानी निकलता है, उधर अभी जगह बची है। उसी जगह से पानी की निकासी होगी। अभी बरसात का मौसम नहीं आया है। जब जलभराव की समस्या उत्पन्न होगी, तब कुछ न कुछ उपाय किया जाएगा। खैर, विभाग कुछ भी कहे, लेकिन पानी बहाव को लेकर समस्या पैदा होने की आशंका आमजन जता रहे हैं। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जलजमाव से जहां मच्छरों का प्रकोप बढ़ेगा, वहीं इसकी दुर्गंध से राहगीरों व काम करने वाले कर्मियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जलभराव से बढ़ता है मच्छरों का प्रकोप बरसात के दिनों में आमजन वायरल बुखार, सदी, खांसी, सिर व बदन दर्द जैसी बीमारी से पीड़ित होते हैं। फिर भी जलनिकासी के लिए महकमा द्वारा पहले से प्रबंध नहीं किया जा रहा है। जबकि विभिन्न प्रकार के मच्छरों के काटने से मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, टायफायड जैसे रोग के लोग शिकार हो सकते हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि विभाग अपने स्तर से दवा छिड़काव व सफाई करने का कार्य करता है। फोटो- 22 फरवरी भभुआ- 6 कैप्शन- बिना नाला के रामपुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के इस परिसर के गड्ढे में जमा होता है वर्षा का पानी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें