Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआHealth manager found four people Corona positive

स्वास्थ्य प्रबंधक चार लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

चांद में 250 लोगों की जांच में सिर्फ एक मिला संक्रमित, चांद में 22 जून से अब तक 39 लोग मिले हैं...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 13 Aug 2020 08:01 PM
share Share

चांद में 250 लोगों की जांच में सिर्फ एक मिला संक्रमित

चांद में 22 जून से अब तक 39 लोग मिले हैं पॉजिटिव

भगवानपुर/चांद। एक संवाददाता

भगवानपुर व चांद में हुई जांच में अस्पताल प्रबंधक, मोकरम पंचायत के ग्रामसेवक सहित चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य प्रबंधक नागेश्वर मिश्र, एक ग्रामसेवक व एक अन्य के अलावा कई लोगों की कोरोना जांच गुरुवार को रैपिड एंटीजन कीट से की गई। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सैंपल की जांच के दौरान सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

इधर, चांद पीएचसी की मेडिकल टीम द्वारा गुरुवार को बघैला व कोनहरा में शिविर लगाकर 250 लोगों का सैंपल लिया और कोरोना संक्रमण की जांच की, जिसमें 249 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव व एक व्यक्ति संक्रमित मिला। मंगलवार की शाम में 209 लोगों की जांच में दो लोग पॉजिटिव मिले थे। अस्पताल के बीएचएम चंदन कुमार ने बताया कि 22 जून से अबतक 1728 लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है, जिसमें 39 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें से अधिकांश लोग होम आइसुलेट रहकर स्वस्थ हो चुके हैं।

मोकरम पंचायत के ग्रामसेवक तीन

फोटो- 13 अगस्त भभुआ- 12

कैप्शन- चांद प्रखंड के बघैला मध्य विद्यालय में लगे शिविर में गुरुवार को एक बच्चे का सैंपल लेते स्वास्थ्यकर्मी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें