तिवई मध्य विद्यालय शिविर लगा किया स्वास्थ्य परीक्षण
चैनपुर के तिवई उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 95 छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गई। चिकित्सकों ने बच्चों के स्वास्थ्य...
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से लगाया गया स्वास्थ्य शिविर शिविर में विद्यालय के 95 छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच हुई चैनपुर, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों द्वारा मंगलवार को तिवई उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिविर लगाकर छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सीएचसी के डॉ. आशुतोष कुमार ने बच्चों के जन्म से लेकर अब तक की बीमारी के इतिहास की जानकारी ली और उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। इम्युनिटी बढ़ाने की विधि के बारे में भी बताया। प्रधानाध्यापक कृपाशंकर पांडेय व मंजू लता कुमारी की उपस्थिति में बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। कुछ ऐसे छात्र-छात्राएं भी मिले हैं, जो गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। ऐसे बच्चों को उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। चिकित्सक ने बताया कि विद्यालय के 95 छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गई है। जांच के दौरान 40 बिंदुओं को परखा गया है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। हालांकि इसमें कोई वैसे बच्चे नहीं मिले, जो इस कार्यक्रम के तहत अनफिट मिले हों। उन्होंने बताया कि मंगलवार को तीन मेडिकल टीम द्वारा बारी-बारी से विद्यालयों में शिविर लगाकर बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। फोटो- 29 अक्टूबर भभुआ- 13 कैप्शन- चैनपुर प्रखंड के तिवई स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगलवार को आयोजित शिविर में बच्चों की स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सक व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।