Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआHe drove the crowd then sent Magic and Auto to the police station page four

भीड़ को खदेड़ा, फिर मैजिक व ऑटो को थाना में भिजवाया (पेज चार)

गांव से आए लोगों, वाहन चालकों व दुकानदारों को थानाध्यक्ष ने बताया नियम, कहा, कोविड- 19 की गाइडलाइन व लॉकडाउन का नहीं करेंगे पालन होगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 23 May 2021 07:50 PM
share Share

गांव से आए लोगों, वाहन चालकों व दुकानदारों को थानाध्यक्ष ने बताया नियम

कहा, कोविड- 19 की गाइडलाइन व लॉकडाउन का नहीं करेंगे पालन होगी कार्रवाई

चांद। एक संवाददाता

निर्धारित समय से दो घंटा पहले ही चांद बाजार की दुकान खुल जा रही है। मैजिक व आटो द्वारा सवारियों को बैठाने और बेवजह बाजारों मे आकर भीड़ लगाने वाले लोगों, ड्राइवरों, दुकानदारों को थानाध्यक्ष ने कोविड- 19 प्रोटोकॉल की जानकारी दी। पुलिस ने पहले बाजार से भीड़ को खदेड़ा। फिर मैजिक व आटो को बरामद कर थाना परिसर में मंगवाया। उसके बाद बाजार खडे़ दुकानदारों, ड्राइवरों और यात्रियों को समझाया।

वह थाना की गाड़ी से बाजार में पहुंचे और वाहन पर लगे ध्वनि-विस्तारक यंत्र से अपील की कि सात बजे सुबह से पहले और 10 बजे के बाद दुकान नहीं खोली जाय। जांच के दौरान निर्धारित समय से पहले या बाद में किसी की दुकान खुली मिली, तो उसे सील कर दुकानदार से जुर्माना वसूल किया जाएगा। इसपर भी अगर नहीं माने तो उनके खिलाफ मुकदमा भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार की सूची में शामिल दूध, किराना, दवा, सब्जी, फल जैसी जरूरी चीजों की ही दुकानें खुलेंगी। अगर गैरजरूरी दुकानें खोली गई तो संबंधित दुकानदार पर भी कार्रवाई की जाएगी।

हाटा जाने वाली महिला यात्रियों ने आटों से उतरने के बाद थानाध्यक्ष से गंतव्य स्थान तक भिजनवाने की गुहार लगाई। किसी ने कहा कि मेरे घर शादी पड़ी है, तो कोई कह रहा था कि हाटा बाजार करने जा रही हूं और किसी ने रिश्तेदारों से घर से मिले शादी के निमंत्रण को लेकर साड़ी खरीदने जा रही हूं। थानाध्यक्ष ने कहा कि आवश्यक कार्य से जा रही हैं तो आटो में 4-5 से ज्यादा लोग न बैठें।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को बढ़ने से रोकने में आप सभी मदद करें। उसी समय ई-रिक्शा आया और थानाध्यक्ष के सामने ही चार महिला बैठ गयीं, जो बाद में उन सबको उनके गंतव्य स्थान के लिए निकल पड़ा। इस बावत थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इस बाजार में जब तक पुलिस कार्रवाई नहीं होगी, तब तक लोग समझने के लिए तैयार ही नहीं हैं।

फोटो- 23 मई भभुआ- 9

कैप्शन- मैजिक ड्राइवरों को उनकी गाड़ी थाना में भेजवाने के बाद समझाते थानाध्यक्ष।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें