Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsHata Business Community to Install CCTV Cameras for Enhanced Security Following SP s Appeal

अपराध रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाएंगे व्यवसाई

हाटा शहर के व्यापारी एसपी हरिमोहन शुक्ला की अपील पर अपनी दुकानों और चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने जा रहे हैं। इससे आपराधिक गतिविधियों को रोकने और बाजार की गतिविधियों पर नजर रखने में मदद...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 4 Feb 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
अपराध रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाएंगे व्यवसाई

पुलिस अधीक्षक की अपील पर हाटा के कारोबारी दुकान व बाहर में लगाएंगे कैमरे बोले एसपी, सुरक्षा की दृष्टि से चिन्हित जगहों व दुकानों पर कैमरा लगाना जरूरी है (पेज तीन की फ्लायर खबर) चैनपुर, एक संवाददाता। आपराधिक गतिविधियों व अपराध को रोकने को ले हाटा शहर के व्यवसाई अपनी दुकानों व चिन्हित जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगावाएंगे। इस बाजार के कारोबारियों ने पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला की अपील पर यह पहल शुरू की है। एसपी ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से चिन्हित जगहों व दुकानों पर कैमरा लगाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि हाटा के सभी व्यवसाइयों एवं पुलिस के बीच वार्ता हुई है, जो सकारात्मक रहा। वैसे तो हाटा बाजार के कई लोगों ने अपने घरों व दरवाजे के पास सीसीटीवी लगवाया है। अब कारोबारी दुकान व आवश्यक जगहों पर कैमरा लगवाएंगे। ऐसा करने से बाजार की गतिविधियों के बारे में पता चलेगा। इससे अपराध नियंत्रण करने में मदद मिलेगी। सवर्ण व्यवसाई भरत सेठ बताते हैं कि उनकी दुकान में पहले से सीसीटीवी कैमरा लगे हैं। इस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से दुकान व आसपास की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। दवा विक्रेता दिलीप चौधरी दुकान निर्माणाधीन है। बनने के बाद कैमरा लगवाएंगे। आभूषण विक्रेता छठु सेठ कहते हैं कि पैसे का प्रबंध कर रहे हैं। बहुत जल्द कैमरा लगवाएंगे। पान विक्रेता गणेश चौरसिया व जूता-चप्पल विक्रेता राजू जायसवाल भी कैमरा लगवाने के पक्ष में हैं। इनका कहना है कि वह भी बहुत जल्द ही दुकान के अंदर व बाहरी हिस्से सीसीटीवी कैमरा लगवाएंगे। इससे अपराध को कम करने में मदद मिलेगी। जगह तलाश रही है पुलिस एसपी ने बातचीत के क्रम में कहा कि हाटा बाजार में पुलिस पिकेट स्थापित करने के लिए जगह की तलाश की जा रही है। किराए के मकान में पुलिस पिकेट नहीं बनाया जा सकता है। ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। वैसी जगह की तलाश की जा रही है, जहां किचेन व बॉथरूम की सुविधा मिल सके। विभाग के अफसर से इस संदर्भ में बातचीत कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि हाटा बाजार की निगरानी चौकीदारों की माध्यम से कराई जाती है। इसके अलावा डायल 112 नंबर की पुलिस भी चिन्हित स्थानों पर ड्यूटी करती है। एसपी ने कहा कि पुलिस के पास ऐसा कोई मद नहीं है, जिससे सीधे तौर पर खर्च कर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा सके। कोट हाटा बाजार के कारोबारियों से अपराध को नियंत्रित करने में मदद की अपील की गई है। इसके लिए उनसे दुकान व चिन्हित जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील की गई है। हरिमोहन शुक्ला, एसपी, कैमूर फोटो- 4 अप्रैल भभुआ- 5 कैप्शन- हाटा शहर के बाजार में मंगलवार को कतार से खुली दुकानें और उसमें खरीदारी करते ग्राहक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें