Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआHanuman Temple Hosts 24-Hour Kirtan and Community Feast on Dhanteras

अखंड कीर्तन के समापन पर भंडारे का आयोजन (पैनल)

भगवानपुर के मकरीखोह जंगल में हनुमान मंदिर में धनतेरस पर 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें कई श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का आयोजन किसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 30 Oct 2024 08:53 PM
share Share

भगवानपुर। प्रखंड के मकरीखोह जंगल में स्थित हनुमान मंदिर में धनतेरस पर 24 घंटे के शुरू अखंड हरिकीर्तन का समापन बुधवार को किया गया। इस मौके पर भंडारे का योजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से किसान प्रमोद तिवारी द्वारा किया गया, जिसमें प्रखंड की विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधि, किसान और श्रद्धालु भाग लिए। मिलावटी मिठाइयों की बिक्री की आशंका भगवानपुर। प्रखंड के विभिन्न बाजारों में दीपावली पर मिलावटी वस्तुओं की बनी मिठाई व अन्य सामग्री की बिक्री किए जाने की आशंका यहां के उपभोक्ताओं द्वारा जताई गई है। ग्रामीण रामानंद सिंह व कामेश्वर तिवारी ने बताया कि चीनी से तैयार मिठाई में रंग व मिठाई केमिकल की मिलावट कर बेची जा रही है। सिंथेटिक खोवा व पनीर से मिठाई तैयार की जा रही है। घी, तेल, बेसन, मैदा में भी मिलावट की जा रही है। दीप सज्जता व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित भगवानपुर। परमालपुर के डॉ. राजल्लन सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में दीपावली के पूर्व संध्या पर बुधवार को दीप सज्जता एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई। निदेशक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय की सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई गई। प्रतियोगिता में खुशबू, अंकित, मुस्कान, सीमा, निशांत, रोशन सहित स्कूल के दर्जनों छात्र-छात्राओ ने भाग लिया। फोटो- 30 अक्टूबर भभुआ- 14 कैप्शन- परमालपुर के डॉ. राजल्लन सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र-छात्राएं। ग्रामीणों ने की पूजा सामग्री की खरीदारी रामपुर। दीपावली को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने पूजा सामग्री व अन्य चीजों की खरीदारी की। रामपुर के मुख्य बाजार बेलांव में श्रीणेश व लक्ष्मी की मूर्ति, कैलेंडर, मिठाई, फल, घी, धूप, दसांग, अगरबत्ती आदि की खरीदारी की। दुकान व घरों की साफ-सफाई कर उसकी सजावट शुरू कर दी गई है। पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा बढ़ाने के साथ गश्त तेज कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें