Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsGuptadhama Fair Starts on February 21 Concludes on Mahashivratri in Uttar Pradesh

पहाड़ी रास्ते से गुप्ताधाम में दर्शन-पूजन करने जा रहे भक्त

गुप्ताधाम में 21 फरवरी से मेला शुरू हो रहा है, जो महाशिवरात्रि पर समाप्त होगा। भक्तजन पहाड़ी मार्ग से पहुंच रहे हैं क्योंकि वन विभाग की सड़क पर वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। श्रद्धालु...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 24 Feb 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
पहाड़ी रास्ते से गुप्ताधाम में दर्शन-पूजन करने जा रहे भक्त

गुप्ताधाम में 21 फरवरी से शुरू है मेला, महाशिवरात्रि के दिन होगा संपन्न अधौरा, भगवानपुर, यूपी के सोनभद्र, पन्नूगंज के श्रद्धालु जा रहे हैं मेले में (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। रोहतास जिले के चेनारी स्थित गुप्ताधाम में लगे छह दिवसीय मेले में भक्तजन पहाड़ी मार्ग से पहुंच रहे हैं। दुर्गावती जलाशय परियोजना से वन विभाग की सड़क पर वाहनों का परिचालन बंद कर दिए जाने से श्रद्धालु पहाड़ी मार्ग का उपयोग कर रहे हैं। हालांकि जानकार बताते हैं कि डेंजर जोन के पहाड़ को काटकर वन विभाग द्वारा करीब एक किमी. सड़क की पीसीसी ढलाई कराई जा रही है। लेकिन, मेला तक आवागमन जारी कर दिया गया है। गुप्ताधाम में 21 फरवरी से मेला शुरू है, जो महाशिवरात्रि के दिन संपन्न होगा। भगवानपुर प्रखंड के श्रद्धालु अब बड़वान घाट चढ़कर महादेवा कुंड से पहाड़ की घाटी उतरकर गुप्ता धाम जा रहे हैं। जबकि यूपी के सोनभद्र, पन्नूगंज व अधौरा के श्रद्धालु अधौरा के पहाड़ी मार्ग से कदहर खोह के रास्ते गुप्ता धाम पहुंच रहे हैं। यूपी के सोनभद्र जिला के पन्नूगंज के श्रद्धालु बच्चा चौबे और महेश सिंह ने बताया कि वह लोग ट्रैक्टर से कदहर खोह उतरकर गुप्ता धाम के गुप्तेश्वर महादेव का दर्शन करेंगे। उसके बाद लौटने वक्त तेलहाड़ कुंड के विकटनाथ बाबा परिसर में महाशिवरात्रि पर्व पर लगने वाले मेले में भाग लेंगे। कुछ लोग प्रगटघाट के रास्ते गुप्ताधाम जा रहे हैं। ऐसे में पहाड़ी मार्ग भी इन दिनों गुलजार होने लगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें