रामनवमी पर शहर में निकली भव्य शोभायात्रा, जय श्रीराम से गुंजा शहर
पेज चार की लीड खबर पेज चार की लीड खबर रामनवमी पर शहर में निकली भव्य शोभायात्रा, जय श्रीराम से गुंजा शहर शहर के पूरब मोहल्ला

पेज चार की लीड खबर रामनवमी पर शहर में निकली भव्य शोभायात्रा, जय श्रीराम से गुंजा शहर शहर के पूरब मोहल्ला स्थित महावीर मंदिर से आरती पुजन कर गाजा बाजा के साथ शुरु हुई शोभायात्रा शोभायात्रा को देखने के लिए शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से जुटी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ इंफो रामनवमी पर शहर की मुख्य सड़को पर निकली भव्य शोभायात्रा को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर शहर तथा ग्रामीण इलाकों से आए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । सड़कों के किनारे स्थित अपने अपने छतों पर भी नई नवेली दुल्हन तथा भारी संख्या में महिला पुरुष नजर आए। श्री राम भक्तों द्वारा नगर में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। शोभा यात्रा के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था चौकस दिखा। चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी ,पुलिस अफसर एवं अर्द्धसैनिक बल के जवान ड्यूटी में मुस्तैद देखे गए। शोभायात्रा का प्रारंभ शहर के पूरब मोहल्ला स्थित महावीर मंदिर से प्रारंभ हुई। भभुआ,हिंदुस्तान संवाददाता। रामनवमी के अवसर पर रविवार को भभुआ नगर में काफी धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गाजा-बाजा व हाथी, घोड़ा, रथ के साथ निकाले गए शोभायात्रा में पूजा समितियों के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण व रामभक्त हनुमान के साथ भब्य आकर्षक लूक में झंाकी सजाई गई थी। शोभा यात्रा के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था चौकस दिखा। चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी, पुलिस अफसर एवं जवान ड्यूटी में मुस्तैद देखे गए। शोभायात्रा का प्रारंभ शहर के पूरब मोहल्ला स्थित महावीर मंदिर से प्रारंभ हुई। शोभा यात्रा का नेतृत्व रामनवमी शोभा यात्रा नगर समिति के अध्यक्ष ठाकुर राम नगीना लाल ने किया। भगवा झंडा-पताका से सजा शहर के बीच शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे हैं जय श्रीराम के जयकारे से पूरा वातावरण भक्ति में हो गया और नगर की सड़कों पर राम भक्तों का जनसैलाब देखने को मिला। शोभायात्रा को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर शहर तथा ग्रामीण इलाकों से आए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। सड़कों के किनारे स्थित अपने अपने छतों पर भी नई नवेली दुल्हन तथा भारी संख्या में महिला पुरुष नजर आए। श्री राम भक्तों द्वारा नगर में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। ढोल नगारा एवं गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा में रामनवमी शोभायात्रा समितियों के द्वारा श्री राम, लक्ष्मण, सीता, राधा कृष्ण, श्री राम भक्त हनुमान तथा भारत माता आदि की भव्य झांकी भी निकाली गई। आकर्षक लाइटों से सजे रथ पर बैठे भगवान राम, लक्ष्मण व माता सीता के रूप में छोटे-छोटे बच्चे आकर्षण का केंद्र बने थे। वही रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के दिनेश गुप्ता के नेतृत्व में शहर के चौक चौराहो पर शोभा यात्रा में शामिल लोगो पर पुष्पबर्षा व शंखनाद किया गया। शोभायात्रा के दौरान विभिन्न संगठनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर में जगह जगह पर स्टॉल लगाकर श्री राम भक्तों के बीच नींबू ,पानी ,शरबत तथा फल आदि का वितरण भी किया गया। शहर के लोगों द्वारा जय श्री राम की जय कारा लगाकर प्रदर्शन कर रहे श्री राम भक्तों के हौसला बढ़ाया गया। शोभा यात्रा में श्री रामनवमी शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष राम नगीना लाल,सभापति विकास तिवारी उर्फ बबलु, विधायक भरत बिन्द, पूर्व विधायक रिंकी रानी पाण्डेय,पूर्व सभापति अमरदेव सिंह, जेनेन्द्र आर्य, अजय सिंह, अजय दुबे, प्रेम प्रकाश पाण्डेय,बिरजु पटेल ,कृष्णा जायसवाल, दीनानाथ गिरी, समर कान्त चौबे,चन्द्रभान पटेल ,संतोष खरवार ,सुजीत सिंह,वीणा श्रीवास्तव,रवि अग्रवाल सहित कई सदस्य शामिल रहेगे। शहर में श्री रामनवमी शोभा यात्रा इस रुट से गुजरी भभुआ। श्री रामनवमी शोभायात्रा रविवार को शहर के इन मार्गो से होकर गयी। श्रीराम नवमी शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष राम नगीना लाल ने बताया कि रविवार की शाम चार बजे पूरब महाबीर मंदिर परिसर से श्री राम भगवान की पूजा आरती के बाद भव्य रथ पर शोभा यात्रा निकाली गयी। शहर के पूरब महाबीर मंदिर से पूरब पोखरा से सीवो पुराना चौक होते हुए एकता चौक, नगर थाना होते हुए जय प्रकाश चौक, वन विभाग, पटेल चौक, जय प्रकाश चौक,देवीजी मंदिर से हो छावनी मुहल्ला से सदर अस्पताल के सामने से एकता चौक ,सब्जी मण्डी रोड होते हुए चित्रगुप्त मंदिर से पुन: महावीर मंदिर पर दस बजे रात पहुंचकर समाप्त होगी। रामनवमी पर सुबह में शहर की सडको पर निकाली गयी बाइक जुलूश भभुआ। रामनवमी के दिन सुबह राम भक्तों द्वारा श्री राम जन्मोत्सव मनाते हुए शहर की मुख्य सड़को पर बाइक जुलूश निकाली गयी। बाइक जुलूस शहर के एकता चौक, पुराना सीओ चौक, सोनहन बस पड़ाव, कैमूर स्तंभ, एकता चौक, जयप्रकाश चौक, पटेल चौक होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। बाइक सवार श्री राम भक्तों द्वारा शहर की सडक़ो पर जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए। बाइक जुलूश के दौरान राम भक्तों द्वारा लगाए जा रहे हैं जय श्रीराम के नारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। बता दें कि शहर की विभिन्न पूजा समितियो द्वारा शहर की मुख्य सड़को पर रविवार की सुबह बाइक जुलुश निकाल जय श्रीराम के नारे लगाए गए। बाइक जुलुश की सुरक्षा में बीडीओ सतीश कुमार, सीओ पुरुषोतम कुमार,नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस अफसर व जवान भ्रमणशील दिखे। अभिनन्दन समिति ने गणमान्य लोगों को किया सम्मानित भभुआ। रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान एकता चौक पर स्थापित अपने मंच के माध्यम से अभिनन्दन समिति के सदस्यों ने मिडिया कर्मियों, गणमान्य लोगों, समाजसेवी एवं समाजिक कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। जिला प्रशासन की अनुमति से रामनवमी शोभायात्रा अभिनन्दन समिति, सहयोगी संगठन परशुराम सेना एवं क्षत्रिय करणी सेना के द्वारा एकता चौक पर हनुमान मंदिर के बगल में मंच लगाया गया था। मौके पर नगर परिषद के सभापति विकास तिवारी, भोजपुरी गायक सह फिल्मी अभिनेता रितेश पांडेय, अमीत कुमार ट्विंकल, प्रिंस सिंह, विनोद तिवारी, दिनेश गुप्ता, संतोष खरवार, अरविन्द आर्य, संत लॉरेंस स्कूल के डायरेक्टर विजय तिवारी , छोटे लाल गुप्ता, ददन जायसवाल, बृजेश सह, मंटू, सिक्कु तवारी, अभय पांडेय, सर्वेश तिवारी, संतोष गुप्ता, बिनु तिवारी, विजय चौरसिया, बिरजू पटेल आदि थे। नियंत्रण कक्ष से लेते रहे पल पल की खबर भभुआ। रामनवमी त्योहार को लेकर जिला प्रशासन द्वारा गोपनीय शाखा में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई थी। नियंत्रण कक्ष में तैनात अफसर शोभायात्रा के दौरान शहर के पल पल की खबर ले रहे थे। जिला प्रशासन द्वारा आम लोगों के लिए नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन नंबर -06189-222250 सार्वजनिक किया गया था। ताकि शोभायात्रा के दौरान शहर में किसी भी तरह की गड़बड़ी की शिकायत लोग इस नंबर पर दे सके। प्रशासन द्वारा नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे अफसरों की तैनाती की गई थी। डीएम ने विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा कैमूर जिला नियंत्रण कक्ष का संपूर्ण प्रभार दिया गया था। शहर में दौड़ लगाते रहे पुलिस व प्रशासनिक अफसर भभुआ। रामनवमी के अवसर पर शहर में निकाले गए शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर दौड़ लगाते हुए देखे गए। डीएम सावन कुमार , एसपी हरिमोहन शुक्ला, एसडीओ विजय कुमार, एसडीपीओ शिव शंकर कुमार, लाइन डीएसपी रामानन्द मण्डल,थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को पुलिस जवानों के साथ शहर की सड़कों पर भाग-दौड़ लगाते हुए देखा गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी शहर में तैनात किए गए दंडाधिकारी, पुलिस अफसर व जवानों को सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश देते हुए भी देखे गए। तीसरी आंख से कर रहे थे जुलूस की निगरानी भभुआ। रामनवमी की जुलूस एवं शोभायात्रा की निगरानी प्रशासन द्वारा तिसरी आंख से किया जा रहा था। शहर के एकता चौक के पास जिला प्रशासन के द्वारा मंच लगाया गया था। इस मंच पर जिले के वरीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। शहर के हर चौक चौराहों पर पुलिस एवं प्रशासनिक अफसर ड्रोन कैमरा के साथ तैनात दिखे। प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरा के माध्यम से जुलूस में शामिल लोगों पर नजर रखी जा रही थी। प्रशासन द्वारा निगरानी के लिए शहर के सभी चौक चौराहों एवं अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। शोभायात्रा पर अलर्ट दिखा स्वास्थ्य महकमा भभुआ। रामनवमी में शोभायात्रा यात्रा के दौरान स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट दिखा। शहर के चौक चौराहों पर एम्बुलेंस एवं जीवन रक्षक दवाएं के साथ मेडिकल टीम मुस्तैद दिखी। इधर डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य महकमा ने भभुआ सदर अस्पताल, भभुआ, अनुमण्डलीय अस्पताल एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आकस्मिकता के मद्देनजर चिकित्सकों एवं कर्मियों को अलर्ट मोड में रखा था, ताकि आवश्यकता पड़ने पर बिना देर किए टीम को चिकित्सा व्यवस्था में लगाया जा सके। जगह जगह पर लगा था पानी व शरबत का स्टाल भभुआ। शोभायात्रा के दौरान समाजिक संगठनों एवं व्यवसायिक समाज के लोगों द्वारा जगह जगह पर सरबत व पानी का स्टाल लगाए गए थे। कुछ लोग मिठाई तो कुछ लोग खीर का प्रसाद बनाकर शोभायात्रा यात्रा में शामिल लोगों को खिला रहे थे। गर्मी के मौसम में लग रही प्यास के कारण लोगों को सरबत पानी के स्टाल पर पहुंचकर गला तरह करते हुए देखा गया। कन्या पूजन व हनुमान चालिसा का पाठ किया भभुआ। रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान एकता चौक पर स्थापित अभिनन्दन समिति एवं सहयोगी संगठन परशुराम सेना एवं क्षत्रिय करणी सेना के द्वारा एकता चौक पर लगाए गए मंच के पास विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समिति के द्वारा रामनवमी के अवसर पर कन्या पूजन एवं सामूहिक हनुमान चालिसा का पाठ किया गया। जुलूस के दौरान कन्या पूजन एवं सामूहिक हनुमान चालिसा का पाठ लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।