Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsGrand Hanumant Yagna Begins in Bhabhua with Cultural Events and Community Participation

श्री हनुमत सह रूद्र प्रतिष्ठनात्मक यज्ञ शुरू

(सिंगल) होली मिलन समारोह ग्यारह मार्च को होली मिलन समारोह ग्यारह मार्च को होली मिलन समारोह ग्यारह मार्च को

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 5 March 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
श्री हनुमत सह रूद्र प्रतिष्ठनात्मक यज्ञ शुरू

(सिंगल) भभुआ। जगतपुरा के हनुमान मंदिर परिसर में श्रीश्री हनुमंत सह रूद्र प्रतिष्ठन्नात्मक यज्ञ का शुभारंभ स्वामी कृष्ण मोहनानंद दास जी महाराज के सानिध्य में बुधवार को किया गया। काशी के वैदिक आचार्य द्वारा मंगलवार को दुर्गावती नदी से जलभरी कराकर गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें कथावाचक वेद प्रकाश मिश्रा के साथ भभुआ नगर परिषद के सभापति विकास तिवारी भी शामिल हुए। बुधवार को पंचांग पूजन के साथ शुरू यज्ञ 10 मार्च को संपन्न होगा। प्रतिदिन काशी व अयोध्या के कथावाचक श्रीमद् भागवत एवं श्रीराम कथा का श्रवण कराएंगे। होली मिलन समारोह ग्यारह मार्च को भभुआ। जिलाअधिवक्ता संघ के पुस्तकालय भवन में कार्यकारिणी की मासिक बैठक बुधवार को हुई। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे एवं संचालन महासचिव मंटू पांडेय ने किया। महासचिव ने बताया कि अधिवक्ताओं के शेड के पास शौचालय एवं समरसेबल बोरिंग कराकर पेयजल की व्यवस्था कराने पर विचार-विमर्श किया गया। होली मिलन समारोह 11 मार्च की शाम 4:00 बजे होगा। बैठक में उपाध्यक्ष सदानंद पांडेय, अनिल कुमार, दुर्गेश कुमार, विकास शर्मा, अरविंद श्रीवास्तव, आदित्य सिंह, छठु राम, निसार अंसारी, सीता राम, शंभू कुमार, संगीता कुमारी, अजीत कुमार, प्रेमनाथ, मनोज मिश्रा, अतुल तिवारी, अभिषेक कुमार, विद्या पांडेय आदि थे। हि.प्र.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें