श्री हनुमत सह रूद्र प्रतिष्ठनात्मक यज्ञ शुरू
(सिंगल) होली मिलन समारोह ग्यारह मार्च को होली मिलन समारोह ग्यारह मार्च को होली मिलन समारोह ग्यारह मार्च को

(सिंगल) भभुआ। जगतपुरा के हनुमान मंदिर परिसर में श्रीश्री हनुमंत सह रूद्र प्रतिष्ठन्नात्मक यज्ञ का शुभारंभ स्वामी कृष्ण मोहनानंद दास जी महाराज के सानिध्य में बुधवार को किया गया। काशी के वैदिक आचार्य द्वारा मंगलवार को दुर्गावती नदी से जलभरी कराकर गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें कथावाचक वेद प्रकाश मिश्रा के साथ भभुआ नगर परिषद के सभापति विकास तिवारी भी शामिल हुए। बुधवार को पंचांग पूजन के साथ शुरू यज्ञ 10 मार्च को संपन्न होगा। प्रतिदिन काशी व अयोध्या के कथावाचक श्रीमद् भागवत एवं श्रीराम कथा का श्रवण कराएंगे। होली मिलन समारोह ग्यारह मार्च को भभुआ। जिलाअधिवक्ता संघ के पुस्तकालय भवन में कार्यकारिणी की मासिक बैठक बुधवार को हुई। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे एवं संचालन महासचिव मंटू पांडेय ने किया। महासचिव ने बताया कि अधिवक्ताओं के शेड के पास शौचालय एवं समरसेबल बोरिंग कराकर पेयजल की व्यवस्था कराने पर विचार-विमर्श किया गया। होली मिलन समारोह 11 मार्च की शाम 4:00 बजे होगा। बैठक में उपाध्यक्ष सदानंद पांडेय, अनिल कुमार, दुर्गेश कुमार, विकास शर्मा, अरविंद श्रीवास्तव, आदित्य सिंह, छठु राम, निसार अंसारी, सीता राम, शंभू कुमार, संगीता कुमारी, अजीत कुमार, प्रेमनाथ, मनोज मिश्रा, अतुल तिवारी, अभिषेक कुमार, विद्या पांडेय आदि थे। हि.प्र.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।