Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsGovernment Provides 20 000 INR Assistance to BPL Families After Death of Earning Member

पारिवारिक लाभ योजना का मिशन मोड में प्राप्त करें आवेदन

बीपीएल परिवार के कमाऊ सदस्य की मृत्यु होने पर उनके आश्रित को 20 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक ने बताया कि अब तक 208 आवेदन आए हैं, जिनमें से 204 स्वीकृत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 22 Feb 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
पारिवारिक लाभ योजना का मिशन मोड में प्राप्त करें आवेदन

बीपीएल परिवार के कमाऊ सदस्य की मृत्यु होने पर उनके आश्रित को 20 हजार रुपए की दी जाती है सहायता राशि सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक ने विभागीय अफसरों को दिया निर्देश जिले में 208 मृतक के आश्रितों ने पोर्टल पर किया था आवेदन, 204 स्वीकृत (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना के क्रियान्वयन को लेकर शासन-प्रशासन सख्त है। विभाग से जारी पत्र के आलोक में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक अतुल कुमारी ने विभागीय अफसरों को मिशन मोड में कार्य कर राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना से संबधित आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया है, ताकि पीड़ित परिवार को समय से सहायता राशि उपलब्ध कराई जा सके। सहायक निदेशक ने बताया कि सरकार से जारी पत्र एवं गाइडलाइन के आलोक में राष्ट्रीय परिवार योजना अंतर्गत बीपीएल परिवार के कमाऊ सदस्य जिनकी उम्र 18 से 60 वर्ष हो की प्राकृतिक या अप्राकृतिक मृत्यु होने पर उनके आश्रित को 20 हजार रुपए की सहायता राशि जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि योजना के लाभ के लिए मृतक के आश्रित को संबंधित प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की स्वीकृति समाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा किया जाता है। इसके बाद राज्य मुख्यालय द्वारा लाभुक को डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में भुगतान किया जाता है। सहायक निदेशक ने बताया कि बीपीएल परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होने पर सहायता राशि प्राप्त करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के जरिए प्रभावित बीपीएल परिवार को आर्थिक मदद सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए जिलांतर्गत हर पात्र लाभुकों को इस योजना का लाभ दिलाना जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग का लक्ष्य है। पीड़ित परिवार द्वारा विभाग के पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसके बाद आवेदन में दी गई जानकारी की जांच कर राशि भुगतान कराने की पहल की जाती है। कैमूर में 204 आवेदन को मिली है स्वीकृति भभुआ। प्राकृतिक मृत्यु के बाद राष्ट्रीय परिवारिक योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कैमूर जिले में 208 मृतकों के आश्रितों द्वारा विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन किया गया था। सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक अतुल कुमारी ने बताया कि चार आवेदन विभिन्न कारणों से रद्द हो गया। जांच में 204 आवेदन सही पाए गए, जिसकी स्वीकृति दे दी गई है। सबसे अधिक मोहनियां में 37 तथा सबसे कम अधौरा में चार आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतक के आश्रित को राष्ट्रीय परिवारिक योजना के तहत 20 हजार रुपये उनके बैंक खाता में भेजा जाता है। आश्रितों को यह देना होता है दस्तावेज भभुआ। राष्ट्रीय परिवारिक योजना के लाभ के लिए मृतक के आश्रितों को आनलाइन आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज देना जरूरी होता है। सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक ने बताया कि आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र, बीपीएल सूची की प्रति, बैंक खाता, आधार कार्ड, परिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र, जाति, निवास प्रमाण पत्र एवं शपथ संलग्न करना होता है। विभागीय अधिकारी आवेदन की जांच कर कार्यालय में रिपोर्ट देते हैं। रिपोर्ट में उन्हें यह दर्शाना होता है कि व्यक्ति की मृत्यु प्राकृतिक तरीके से हुई है। कोट विभाग से जारी पत्र के आलोक में विभागीय अफसरों को मिशन मोड में कार्य कर राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना से संबधित आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है। अबतक 208 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 204 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं, जबकि चार आवेदन रद्द हुए हैं। अतुल कुमारी, सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग फोटो-22 फरवरी भभुआ- 7 कैप्शन- समाहरणालय परिसर स्थित सामाजिक सुरक्षा कोषांग कार्यालय में शनिवार को कामकाज करते कर्मी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें