Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsGovernment Budget Enhances Education with Drone Technology and AI in Engineering Colleges

आईआईटी की क्षमता विस्तार से जिले के छात्रों को मिलेगा लाभ

ड्रोन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रिक व्हीकल, थ्री डी पेंटिंग की छात्रों की मिलेगी शिक्षा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत बड़े-बड़े संस्थानों के शिक्षक कैमूर में आक छात्रों को पढ़ाएंगे

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 1 Feb 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
आईआईटी की क्षमता विस्तार से जिले के छात्रों को मिलेगा लाभ

ड्रोन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रिक व्हीकल, थ्री डी पेंटिंग की छात्रों की मिलेगी शिक्षा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत बड़े-बड़े संस्थानों के शिक्षक कैमूर में आक छात्रों को पढ़ाएंगे भभुआ, एक प्रतिनिधि। केंद्र सरकार द्वारा शनिवार को सदन में पेश किए गए बजट में उच्च् शिक्षा के विकास के लिए की गई घोषणा से जिले के छात्र-छात्राओं को लाभ मिलने की उम्मीद है। जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित है, जिसमें छात्र-छात्राओं की पढ़ाई होती है। वित्त मंत्री ने 50 हजार स्कूलों में लैब लगान, भारतीय भाषा में किताबों के मिलने, आईआईटी में क्षमता का विस्तार, ब्रॉडबैंड लगाने, अतिरिक्त कोर्स की पढ़ाई शुरू कराने, शिक्षा के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने आदि की घोषणा की है। केंद्र सरकार की इस घोषणा के बाद जैतपुर कला के इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य इंजीनियर सुधीर वाई कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि अगर केंद्रीय बजट के प्रावधान से इंजीनियरिंग कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर एवं छात्रों के लिए उपयोगी उपकरण उपलब्ध होंगे। छात्र-छात्राओं के नामांकन की सीट भी बढ़ सकती है, जिसका सीधा लाभ छात्र-छात्राओं को मिलेगा। उन्होंने बताया कि अगर अतिरिक्त शिक्षा के लिए निर्देश मिलता है तो इंजीनियरिंग कॉलेज में ड्रोन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रिक व्हीक्लिस, थ्री डी पेंटिंग आदि की शिक्षा दी जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की शिक्षा लेने वाले छात्रों को स्वरोजगार के क्षेत्र में बढ़ावा मिलने की काफी मदद रहती है। इंजीनियरिंग कॉलेज में ब्रॉडबैंड के लिए तैयारी की गई है और इसकी स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर इंजीनियरिंग कॉलेज में ब्रॉडबैंड लगाया जाएगा। अब केंद्र सरकार ने भी अपने बजट में ब्रॉडबैंड लगाने की बात कही है। उम्मीद है कि यह सेवा इस कॉलेज में शीघ हो जाएगी, जिसका लाभ छात्रों को मिलेगा। लैब से विज्ञान के छात्रों को मिलेगा लाभ इधर, प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार के बजट में विद्यालयों में लैब स्थापित करने का प्रावधान किया गया है। अगर विद्यालयों में छात्रों को लैब की सुविधा बेहतर मिलती है तो विज्ञान के क्षेत्र में छात्रों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि अब तो विद्यालयों में विज्ञान विषय की पढ़ाई में प्रयोग विषय को जोड़ा गया है। ऐसे में विद्यालय में लैब का होना बहुत जरूरी है। हालांकि जिले के कुछ विद्यालयों में लैब की सुविधा है। अगर इस बजट के जरिए विद्यालयों में लैब स्थापित कराया जाता है तो जिले के छात्र विज्ञान के क्षेत्र में बेहतर करेंगे। भारतीय भाषा की किताबें छात्रों को उपलब्ध होने से उन्हें काफी लाभ मिलेगा। फोटो- 01 फरवरी भभुआ- 6 कैप्शन- भगवानपुर के जैतपुर कला में स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को पढ़ाई करते छात्र। फोटो- ई. सुधीर वाई कुमार, प्राचार्य, इंजीनियरिंग कॉलेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें