जरूरतमंद 52 मरीजों का मुफ्त किया गया लेंस प्रत्यारोपण
चैनपुर में मंगलवार को शांति नेत्रालय में मुफ्त आंखों का ऑपरेशन किया गया। 52 वृद्धजनों की आंखों का ऑपरेशन डॉ. चंद्रशेखर और डॉ. शिवशंकर ने किया। एसडीएम विजय कुमार और अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने मरीजों...
एसडीएम, एसडीपीओ, सीएचसी प्रभारी, स्वास्थ्य प्रबंधक थे मौजूद चैनपुर में आंखों का ऑपरेशन करने के बाद जरूरतमंदों को दिए कंबल चैनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय चैनपुर में पेट्रोल पंप के पास स्थित शांति नेत्रालय में मंगलवार को मुफ्त में आंखों का ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपण किया गया। डॉ. चंद्रशेखर सिंह व डॉ. शिवशंकर वर्मा ने 52 वृद्धजनों की आंखों का ऑपरेशन किया। इस दौरान एसडीएम विजय कुमार, एसडीपीओ शिवशंकर कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुशील कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह भी थे। शिविर में ही मरीजों के आवासन, भोजन व नाश्ते के अलावा सूई-दवा का प्रबंध किया गया था। मरीजों के साथ उनके अभिभावक भी आए थे। बुधवार को उनकी आंखों की जांच कर चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। ठंड को देखते मरीजों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया। इस दौरान अस्पताल की दिवंगत संचालिका शांति देवी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य चिकित्सक डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि शिविर में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार, सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राज नारायण प्रसाद, डॉ. मनोज कुमार, सेल टैक्स अधिवक्ता पवन पाठक, समाजसेवी बिरजू पटेल आदि थे। फोटो- 31 दिसंबर भभुआ- 00 कैप्शन- चैनपुर के शांति नेत्रालय में मंगलवार को आयोजित शिविर में ऑपरेशन शुरू करने के दौरान एसडीएम विजय कुमार, एसडीपीओ शिवशंकर कुमार व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।