Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsFour people including MLC son died of corona page three lead news

एमएलसी पुत्र समेत चार लोगों की कोरोना से मौत (पेज तीन की लीड खबर)

मरने वालों में एमपी कॉलेज के एक प्राध्यापक व भगवानपुर प्रखंड के जीविका का बीपीएम भी शामिल, एमएलसी का पुत्र का दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 22 April 2021 07:41 PM
share Share
Follow Us on

मरने वालों में एमपी कॉलेज के एक प्राध्यापक व भगवानपुर प्रखंड के जीविका का बीपीएम भी शामिल

एमएलसी का पुत्र का दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ निधन

प्राध्यापक का वाराणसी के बीएचयू में व बीपीएम ने सदर अस्पताल में तोड़ा दम

मोहनियां। एक संवाददाता

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब कैमूर मेंं भी बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को कैमूर व रोहतास के स्थानीय निकाय से एमएलसी संतोष सिंह के बड़े पुत्र प्रिंस सिंह की दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि महाराणा प्रताप कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के प्रो. परमात्मा सिंह ने वाराणसी के बीएचयू में दम तोड़ दिया। भगवानपुर प्रखंड के जीविका के बीपीएम सुनील कुमार की सदर अस्पताल में गुरुवार की दोपहर मौत हुई है। जबकि दुर्गावती की अर्चना कुमारी भभुआ में कोरोना की जंग हार गई।

गौरतलब है कि विधान पार्षद का बड़ा पुत्र जब कोरोना संक्रमित हुआ तब मोहनियां में हुए सीटी स्कैन में बहुत माइल्ड इन्फेक्शन दिखा था, लेकिन विधान पार्षद कोई रिस्क लेना नहीं चाहते थे। दो साल पूर्व पत्नी को खोने के बाद अब न खो दें इसलिये आनन-फानन में पटना के रूबन अस्पताल में ले गये। जहां दो दिन इलाज के दौरान उसका इन्फेक्शन बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया। प्रिंस के चाचा जदयू नेता आलोक सिंह व विधान पार्षद प्रिंस को एयर एम्बुलेंस से लेकर दिल्ली के मेदांता अस्पताल गए, जहां इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे उसकी मौत हो गई।

उधर, महाराणा प्रताप कॉलेज के प्राध्यापक परमात्मा सिंह की मौत की सूचना पर कॉलेज में शोकसभा आयोजित हुई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि उनका इलाज वाराणसी के बीएचयू में चल रहा था। जांच में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। उधर, भगवानपुर प्रखंड के जीविका के बीपीएम सुनील कुमार को गुरुवार को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। उनका ऑक्सीजन लेवल काफी नीचे था।

प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. मीना कुमारी ने बताया कि बीपीएम कोरोना संक्रमित थे। काफी देर से सदर अस्पताल आए, जिनको हमलोग बचाया नहीं जा सका। प्रभारी सिविल सर्जन ने बताया कि बुधवार की रात दुर्गावती की अर्चना कुमारी की भी मौत भभुआ में हो गयी। वह भी कोरोना संक्रमित थीं।

तीन लोगों की संदेहास्पद मौत

मोहनियां। अनुमंडल अस्पताल के पास गुरुवार को तीन लोगों की संदेहास्पद मौत हो गई। अस्पताल कर्मियों की मानें तो इनका ऑक्सीजन लेवल काफी गिर गया था। एक महिला संगीता देवी को ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर भभुआ भेजा जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस संबंध में पूछने पर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार दास ने बताया कि दो लोगों की मौत की जानकारी उन्हें है, जो काफी खराब स्थिति में आये थे। कहीं निजी क्लिनिक में इलाज करा रहे थे। उनका रिकॉर्ड उपल्बध नहीं है।

सोशल मीडिया में एमएलसी पुत्र को श्रद्धांजलि का तांता

मोहनियां। रोहतास व कैमूर के स्थानीय निकाय से विधान पार्षद संतोष सिंह के बड़े पुत्र प्रिंस सिंह की मौत के बाद सोशल मीडिया में श्रद्धांजलि का तांता लग गया। कोई इसे वज्रपात बता रहा है तो कोई इसे दु:खों का पहाड़। दो वर्ष पूर्व पत्नी रीना देवी के निधन के बाद एमएलसी काफी टूट गये थे। अपने बेटे के सहारे ही चल रहे थे। बड़ा बेटा अपनी कंपनी का कारोबार देखता था। इसके निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

फोटो-22 अप्रैल मोहनियां 2

कैप्शन-जीटी रोड के किनारे मोहनियां का अनुमंडल अस्पताल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें