राष्ट्रीय लोक अदालत को ले न्यायिक अफसरों की 12 बेंच गठित
भभुआ न्यायालय में नौ और मोहनियां कोर्ट में तीन बेंच का गठन किया गया है। जिला जज अनुराग ने निर्देश दिया कि आगामी आठ मार्च को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए यह बेंच गठित की...

भभुआ न्यायालय में नौ व मोहनियां कोर्ट में तीन बेंच का हुआ गठन जिला जज ने मामलों के निष्पादन के लिए बेंच गठित कर दिए निर्देश भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में लगनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए न्यायिक अफसरों की बेंच गठित की है। व्यवहार न्यायालय भभुआ के लिए नौ व मोहनियां अनुमंडलीय कोर्ट के लिए तीन बेंच का गठन जिला जज अनुराग द्वारा गठित कर निर्देश दिया गया। आगामी आठ मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। इस अदालत में आपसी सुलह-समझौता के आधार पर मामलों का निष्पादन न्यायिक अफसरों द्वारा किया जाएगा। प्रथम बेंच में एडीजे सात धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, द्वितीय बेंच में एडीजे नौ हर्षवर्द्धन, तृतीय बेंच में एडीजे दस अरुण तिवारी, चतुर्थ बेंच में एडीजे पंचम सहरीयार मोहम्मद अफजल, पंचम बेंच में एसीजेएम प्रथम सुशील कुमार श्रीवास्तव, छठी बेंच में एसीएजेएम पंचम हेमा कुमारी, सातवीं बेंच में सिविल जज जुनियर पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा, आठवीं बेंच में जेएम प्रथम आशीष चन्द्रा, नौवीं बेंच में जेएम प्रथम कृतिका द्विवेदी व मोहनियंा अनुमण्डल कोर्ट की दसवीं बेंच में एसीएजेएम प्रथम सुभाष कुमार, ग्यारहवीं बेंच में जेएम प्रथम गैारव तिवारी व बारहवीं बेंच में एडीजेएम सुशील दत्त शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।