Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआFire Department Issues Safety Guidelines for Diwali and Chhath Puja in Kaimur

शहर में पटाखा दुकानों का ऑडिट कर किया जाएगा निरीक्षण

भभुआ में अग्निशामक विभाग ने दीपावली और छठ पूजा के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। पटाखा दुकानों का ऑडिट और निरीक्षण किया जाएगा। संकीर्ण इलाकों में पटाखों का भंडारण निषिद्ध है। दुकानदारों को सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 27 Oct 2024 09:34 PM
share Share

भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर में दीपावली व छठ पूजा को लेकर अग्निशमन विभाग द्वारा कई दिशा निर्देश जारी किया गया है। वही दीपावली व छठ पूजा में शहर में बिकने वाले पटाखा दुकानों का ऑडिट कर सभी दुकानों का निरीक्षण किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी हनुमान राम ने बताया कि निदेशक सह राज्य अग्निशमन पदाधिकारी बिहार पटना के निर्देश के आलोक में निर्देश दिया गया है कि जहां संकीर्ण भीड़भाड वाले इलाके में पटाखों के भंडारण को निषिध किया जाए एवं ऐसे मामलों में भंडारकों के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई किया जाए। पटाखा दुकानदारों को दुकानों में दो बाल्टी पानी या रेत के साथ दो फायर इक्जिटिंग गैस रखने हेतु निर्देश दिया गया है। जहां उनके द्वारा दीपावली व छठ पूजा को लेकर भभुआ शहर में पटाखा की दुकान लगने वाली है। इसलिए लगातार अग्निशमन विभाग के द्वारा ऑडिट कर निरीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही आग लगने से बचाव हेतु लोगों को विभिन्न जगहों पर मॉक ड्रिल के माध्यम से सुरक्षा की जानकारी भी दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें