अग्निशमन सेवा कर्मियो ने किया मॉकड्रील,सुरक्षा उपायों की दी गई जानकारी
पेज चार की खबर पेज चार की खबर अग्निशमन सेवा कर्मियो ने किया मॉकड्रील,सुरक्षा उपायों की दी गई जानकारी अग्निशमन विभाग के

पेज चार की खबर अग्निशमन सेवा कर्मियो ने किया मॉकड्रील,सुरक्षा उपायों की दी गई जानकारी अग्निशमन विभाग के प्रशिक्षु डीएसपी ने आमजनो को आग से बचाव के दिए टिप्स 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह के तहत जिले में आयोजित किया गया कार्यक्रम भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में रविवार को विभिन्न हॉस्टलों, निम्न स्थानों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अग्निशमन सेवा विभाग के कर्मियों द्वारा आगजनी की स्थिति में बचाव व सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। वही भभुआ शहर के श्री राम पब्लिक स्कूल व हॉस्टल में बच्चों को प्रतियोगिता कराकर आग लगी से बचाव हेतु जानकारी दिया गया। मौके पर पहुंचे अग्निशमन सेवा विभाग के प्रशिक्षु डीएसपी ज्योति प्रकाश ने बताया कि इस मॉकड्रिल का उद्देश्य लोगों आपात स्थिति में किए जाने वाले उपायों की जानकारी देना था। इस दौरान अग्निशमन कर्मी वरुण लाल ने बताया कि 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह के तहत जिले के विभिन्न संस्थानों व सार्वजनिक स्थलों पर मॉकड्रिल आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि आग लगने की स्थिति में घबराने के बजाय सूझबूझ से काम लेना चाहिए और फायर अलार्म,अग्निशमन यंत्रों व आपातकालीन निकासी मार्गों का सही उपयोग करना चाहिए। डीएसपी ने लोगों से पुराने भवनों का समय-समय पर फायर ऑडिट कराने की सलाह दी। वही विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और सुझावों का पालन कर आगजनी की घटनाओं से बचा जा सकता है। साथ ही घरों में गैस सिलेंडर का प्रयोग करते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई। मॉकड्रिल के माध्यम से लोगों को आग बुझाने, सुरक्षित बाहर निकालने, और समन्वयपूर्ण कार्यप्रणाली की ट्रेनिंग दी गई। इस अभियान के जरिए अग्निशमन सेवा ने सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया। मौके पर डायरेक्टर उपेंद्र कुमार ,प्रधानाध्यापक श्रीराम प्रजापति ,अग्निक प्रियम कुमारी ,रानी कुमारी ,विपिन कुमार एवं कई बच्चे मौजूद रहे। फोटो परिचय 20-भभुआ-15-आग से बचाव की जानकारी देते हुए अग्निशमन पदाधिकारी व कर्मी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।