धान का पैसा मांगने पर पिता व पुत्र को मारपीट कर किया घायल
पेज तीन की खबर पेज तीन की खबर धान का पैसा मांगने पर पिता व पुत्र को मारपीट कर किया घायल धायल पिता व पुत्र का इलाज सदर

पेज तीन की खबर धान का पैसा मांगने पर पिता व पुत्र को मारपीट कर किया घायल धायल पिता व पुत्र का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दिया गया ,पुलिस कर रही कार्रवाई भभुआ ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पूरब पोखरा के पास धान का पैसा मांगने गए पिता व पुत्र को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । घटना रविवार को 1:30 बजे की बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक घायल सोनहन थाना क्षेत्र के पनगईया गांव निवासी स्व. रामजग बिंद के पुत्र राजवंश बिंद तथा उनका पुत्र सोनू कुमार बताया जाता है। जहां घायलों ने बताया कि हम जनवरी माह में अपना धान भभुआ के एक गला व्यवसाई को बेचा था। जहां पैसा मांग रहा था, तो नहीं दिया दे रहा था। वही आज पैसा मांगने गया तो 10 लोगों ने बॉस से मारपीट कर गंभीर रूप से पिता व पुत्र को घायल कर दिया । जहां इलाज के लिए भभुआ के सदर अस्पताल लाया गया। वही चिकित्सक द्वारा भर्ती कर घायल पिता पुत्र का इलाज किया जा रहा है। फोटो परिचय 20-भभुआ-14-सदर अस्पताल में घायल पिता व पुत्र का इलाज करते स्वास्थ्यकर्मी दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में दो लोग घायल सदर अस्पताल में दोनो घायलो का कराया जा रहा इलाज भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के केवा व चैनपुर के बीच पेट्रोल पंप के पास दो बाइक की जोरदार टक्कर में एक बाइक सवार दो लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रविवार को 3 बजे शाम की बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक दोनों घायल जिले के चांद थाना क्षेत्र के बिउरी गांव निवासी स्व.विजय सिंह के पुत्र जयप्रकाश सिंह तथा गुप्तेश्वर सिंह के पुत्र संतोष सिंह बताया जाता है। जहां सदर अस्पताल पहुंचे उनके परिजनों ने बताया कि दोनों लोग अपने गांव से बाइक पर सवार होकर भभुआ निजी काम के लिए जा रहे थे। तभी केवा व चैनपुर के बीच पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार ने दूसरे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिस पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। वही इलाज के लिए भभुआ के सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सा द्वारा भर्ती कर दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है। फोटो परिचय 20-भभुआ-13-सदर अस्पताल में दोनो घायलो का का इलाज करते स्वास्थ्यकर्मी ठेला दुकानदार को मारपीट कर किया घायल घायल का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के कलेक्ट्रेट मुख्य गेट पर एक ठेला दुकानदार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । घटना रविवार की सुबह 9:30 बजे की बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक घायल थाना क्षेत्र के अखिलासपुर निवासी स्व. लक्ष्मी नोनिया के 58 वर्षीय पुत्र दिना नोनिया बताया जाता है। जहां घायल ने बताया कि हम कलेक्ट्रेट गेट के पास ठेला पर गन्ना का जूस बेचते हैं। वही नप कर्मियों द्वारा वहां पर पानी पीने के लिए प्याऊ जल का व्यवस्था किया गया और कहा गया कि उसके बगल में आप ठेला लगा लीजिए। आज जब हम ठेला लगाकर बेच रहे थे। तभी दूसरा ठेला दुकानदार ने हमारे साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करते हुए घायल कर दिया। वही इलाज के लिए भभुआ के सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सा द्वारा भर्ती कर घायल दुकानदार का इलाज किया जा रहा है। जहां इस मामले में भभुआ थाना में आवेदन भी दिया है। मोकरी गांव से एक शराब पियक्कड़ को किया गिरफ्तार भभुआ। नगर थाना की पुलिस ने मोकरी गांव से एक शराब पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है। रविवार को भभुआ प्रभारी थाना अध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि पियक्कड़ भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव निवासी जवाहर सिंह के 29 वर्षीय पुत्र आनंद पटेल बताया जाता है।ं उन्होंने कहा कि मोकरी गांव में शराब पीकर बकझक कर रहा था। तभी भभुआ थाना की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। जहां सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करने के बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हि.प्र. अखलासपुर गांव से तीन वारंटी को किया गिरफ्तार भभुआ। नगर थाना की पुलिस ने अखलासपुर गांव से तीन कोर्ट के वारंटी को गिरफ्तार किया है। रविवार को नगर थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि सभी वारंटी भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव निवासी विक्रमा राम के पुत्र चंदन राम और कवई नोनिया के पुत्र सुनील कुमार तथा रामसखी राम के पुत्र प्रीतम राम बताया जाता है। उन्होंने कहा कि भभुआ न्यायालय के आदेश के आलोक में सभी पर वारंट जारी था। तभी भभुआ थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जहां सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करने के बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हि.प्र. दो लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के दियरी गांव से करमचट थाना की पुलिस ने दो लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। रविवार को 3 बजे शाम करमचट थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार करमचट थाना क्षेत्र के दियरी गांव निवासी स्व. राम जन्म राम के 52 वर्षीय पुत्र रामलाल राम बताया जाता है। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस दियरी गांव पहुंचा तो एक व्यक्ति 2 लीटर देसी चुलाई महुआ शराब को रखा था। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। जहां मेडिकल जांच करने के बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।