भगवानपुर-मुंडेश्वरी सोन नहर की सफाई नहीं (पैनल)
भगवानपुर में सोन नहर की सफाई न होने से नहर की चौड़ाई कम हो गई है, जिससे रबी फसल की सिंचाई में समस्या आएगी। किसानों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। अधौरा में भी किसानों को सिंचाई की सुविधा नहीं...
भगवानपुर। प्रखंड के भगवानपुर से मुंडेश्वरी जाने वाली मुख्य सोन नहर की गाद, जलकंुभी व झाड़ी की सफाई नहीं कराई गई है, जिससे नहर की चौड़ाई कम होने लगी है। इससे रबी फसल की सिंचाई के लिए अंतिम छोर तक पानी पहुंचने में दिक्कत होगी। किसानों ने बताया कि कुछ जगहों की मिट्टी नहर में जमा हो गई है। इससे पानी का बहाव अवरूद्ध होगा। ऐसे में अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच सकेगा। सिंचाई की सुविधा नहीं, किसान परेशान अधौरा। प्रखंड मुख्यालय सहित जंगल क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा के अभाव में किसानों को परेशानी हो रही है। यहां के किसान वर्षा के पानी पर निर्भर रहकर खेती करते हैं। बारिश नहीं होने पर खेत परती रह जाता है। किसान नरेश उरांव व कृष्णा यादव ने बताया कि अधौरा पूरी तरह जंगल व पहाड़ से घिरा हुआ है। यहां सिंचाई के लिए किसी तरह का स्थाई साधन नहीं है। बरसात के पानी से थोड़ा-बहुत खेती कर लेते हैं। वन विभाग से अलाव के लिए लकड़ी की मांग अधौरा। जंगल व पहाड़ से घिरे अधौरा प्रखंड के वनवासियों ने शीतलहर के बीच पड़ रही ठंड से बचाव के लिए वन विभाग के अफसरों से अलाव जलाने के लिए सूखी लकड़ियों की व्यवस्था करने की मांग की है। ग्रामीण नंदू खरवार व पवन यादव का कहना है कि जंगल में काफी पेड़ सूख गए हैं। वन विभाग के अफसर ऐसे पेड़ों की लकड़ी को अलाव जलाने के लिए व्यवस्था कर देते, तो उन्हें इस ठंड में राहत मिलती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।