Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआFarmers Land Return Discussed by Bhabhua SDO in Meeting

बोरिंग लगाने का विरोध नहीं करेंगे भितरीबांध के किसान

भभुआ एसडीओ ने किसानों की बातें सुन भूमि वापसी की बात कही भभुआ एसडीओ ने किसानों की बातें सुन भूमि वापसी की बात कही

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 23 Nov 2024 08:02 PM
share Share

भभुआ एसडीओ ने किसानों की बातें सुन भूमि वापसी की बात कही रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के भितरीबांध सिंचाई परिसर में एसडीएम विजय कुमार ने दूसरे दिन शनिवार को किसानों के साथ बैठक की। उन्होंने किसानों की बात सुनी। विभागीय प्रावधान के तहत किसानों की अधिग्रहित भूमि वापस करने की बात कही गई, जिस पर किसान तैयार हैं। इस बात कि जानकारी देते हुए एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए विचार-विमर्श किया गया। किसानों से कहा गया कि सिंचाई विभाग के परिसर में पानी आपूर्ति के लिए जो काम हो रहा है उसको न रोकें। इस पर किसान मान गए हैं। आप को बता दें कि सिंचाई विभाग द्वारा भितरीबांध मौजा में करीब 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण वर्ष 1967-068 में किया गया है, जिसमें 7 एकड़ में विभाग का कैंपस है। शेष भूमि पर किसान खेती बारी करते आ रहे हैं। अब उस भूमि को भी अधिग्रहण किया जा रहा है। इससे नाराज किसान विरोध कर रहे हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम ने किसानों संग बात की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें