पंचायतों में किसान चौपाल लगा दी खेती की विधि बताई (पेज चार)
भभुआ में कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए चौपाल आयोजित की गई, जिसमें पराली न जलाने और रबी फसल की नई तकनीक से खेती करने की सलाह दी गई। किसानों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।...
बहेरी, सिकठी, कोरी, बहुअन, भितरीबांध, रामगढ़ पंचायत में लगी चौपाल किसानों को खेतों में पराली नहीं जलाने की दी सलाह, योजनाओं का लें लाभ भभुआ, हिन्दुस्तान टीम। कृषि विभाग द्वारा शनिवार को जिले की विभिन्न पंचायतों में किसान चौपाल लगाई गई, जिसमें कृषि वैज्ञानिकों ने जहां रबी फसल की खेती नई तकनीक से करने की विधि बताई तो विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को प्रेरित किया। भभुआ प्रखंड की बहेरी, सिकठी, कोरी, बहुअन, रामपुर की भितरीबांध व भगवानपुर प्रखंड की रामगढ़ पंचायत में चौपाल लगाई गई। भभुआ कृषि विभाग के बीटीएम सुनील कुमार ने बताया कि जीरोटिलेज से बुआई, बीज का उपचार करने, मोटे अनाज की खेती करने, पराली जलाने से होनेवाली क्षति के बाद में किसानों को विस्तार से बताया गया। मौके पर राजेश सिंह, किसान सलाहकार माधुरी कुमारी भी थीं। रामपुर प्रखंड की भितरीबांध पंचायत के इब्राहिमपुर पंचायत भवन में भी बुआई, सिंचाई, निकाई, कम लागत में अधिक उपज करने, अनुदानित दर पर बीज, यंत्र लेने के बारे में बताया गया। पराली जलाने से मित्र किट के मरने से उर्वरा शक्ति कम होने व प्रदूषण फैलने की बात बताई गई। मौके पर आत्मा के अमन सिंह सहित काफी किसान थे। किसान चौपाल में पुआल नहीं जलाने पर चर्चा भगवानपुर। प्रखंड की रामगढ़ पंचायत के चुआं गांव में आत्मा के निर्देश पर चौपाल लगाई गई, जिसमें रबी फसल की खेती करने की जल्दबाजी में धान की पराली या पुआल को खेत में नहीं जलाने की सलाह दी गई। ऐसा करने से वायु प्रदूषण, मिट्टी के कठोर होने, खेतों के मित्र किट के मरने से उत्पादन में कमी आती है। फोटो- 07 दिसंबर भभुआ- 11 कैप्शन- भभुआ प्रखंड के सिकठी गांव में शनिवार को आयोजित किसान चौपाल में भाग लेते किसान व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।