चकबंदी वाले मौजा का खतियान मांगने से परेशानी (सिंगल)
भगवानपुर में चकबंदी पूर्ण होने के बाद किसानों से खतियान मांगा जा रहा है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। राजस्व कर्मचारी किसानों से खतियान की मांग कर रहे हैं, जबकि प्रशिक्षु अंचल पदाधिकारी ने बताया कि...
भगवानपुर। प्रखंड के विभिन्न मौजा की चकबंदी पूर्ण होने वाले गांव के किसानों से भूमि सर्वे के लिए परिमार्जन के दौरान खतियान मांगा जा रहा है, जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। किसान उदय प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मचारी द्वारा चकबंदी पूर्ण हो चुके मौजा के किसानों से खतियान की मांग की जा रही है। इस संबंध में पूछने पर प्रशिक्षु अंचल पदाधिकारी श्रेया कुमारी ने बताया कि जिस मौजा की चकबंदी पूर्ण नहीं हुई है या चकबंदी पूर्ण होने वाले वैसे मौजा के खतियान की मांग कर किसानों के नाम व गांव को रजिस्टर टू से मिलान किया जा रहा है, जिसमें संशय बन रहा है। कार्यशाला में बूथ कमेटी की मजबूती पर चर्चा भभुआ। भाजपा की सांगठनिक कार्यशाला शहर के एक होटल में आयोजित हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल व संचालन महामंत्री संतोष खरवार ने किया। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अमृता भूषण राठौर ने बूथ कमेटी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं से आग्रह किया और लिए उन्हें संकल्प दिलवाया। जिला प्रभारी सुरेश शर्मा, विधायक भरत बिंद, विधायक संगीता कुमारी, पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिंद, पूर्व विधायक अशोक सिंह, राणा प्रताप सिंह, अनुपम पांडेय, संतोष खरवार, राजू श्रीवास्तव, जिला पार्षद गीता पासी, जिल के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद सिंह यादव, उपाध्यक्ष दुर्गेश चौबे, रघुवंश राम, सुनीता शर्मा, जितेंद्र तिवारी, विमलेश पांडेय, जागृति सिंह, जगदानंद कुशवाहा, सुनील बिंद, निलेश सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।