किसान का बेटा रोहित कुमार दिल्ली कैपिटल क्रिकेट टीम में चयनित
युवा पेज की खबर युवा पेज की खबर किसान का बेटा रोहित कुमार दिल्ली कैपिटल क्रिकेट टीम में चयनित चयिनत रोहित को आईपीएल

युवा पेज की खबर किसान का बेटा रोहित कुमार दिल्ली कैपिटल क्रिकेट टीम में चयनित चयिनत रोहित को आईपीएल क्रिकेट मैंच में खेलने का मिलेगा मौका रोहित कम्प्यूटर साइंस से बीटेक कर इन दिनो गुगल कम्पनी में इंजिनियिर हैं भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के पिया गांव के रहने वाले किसान विजय शंकर सिंह का पुत्र रोहित कुमार दिल्ली कैपिटल क्रिकेट टीम में चयनित किया गया है। दिल्ली कैपिटल क्रिकेट टीम में चयिनत रोहित को आईपीएल क्रिकेट मैंच में खेलने का मौका मिलेगा। रोहित इंदौर से कम्प्यूटर साइंस से बीटेक कर इन दिनो दिल्ली के गुड़गांव में गुगल कम्पनी में इंजिनियिर हैं। बताया जाता हैं कि वीते तीन अक्टुबर 1998में जन्में रोहित कुमार झारखण्ड के रांची के डीएवी श्यामली स्कूल से इंटर प्रथम श्रेणी से पास किया है। जबकि इंदौर से कम्प्यूटर साइंस से बीटेक कर इन दिनो गुगल कम्पनी में दिल्ली के गुड़गांव में इंजिनियर है। इंजिनियर रहते हुए बचपन से लेकर रोहित कुमार दिल्ली में क्रिकेट खेलने में रुची रखता था। रांची से लेकर दिल्ली तक क्रिकेट खेल का प्रैक्टिस करते हुए रोहित दिल्ली के कैपिटल क्रिकेट टीम में चयनित कर लिया गया। आगामी 22तारीख को लखनउ में होने वाले आईपीएल क्रिकेट मैच में रोहित कुमार खेलेगा। रोहित की सफलता से उसके किसान पिता विजय शंकर सिंह, चाचा संतोष कुमार सिंह व अजीत कुमार सिंह सहित अन्य ने खुशी जतायी। फोटो परिचय 20-भभुआ-07-दिल्ली के गुड़गांव में क्रिकेट खेल का प्रैक्टिस के बाद रोहित कुमार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।