Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsExams Scheduled in Kaimur Students Prepare for Upcoming Tests

नव वर्ष मना लिए, अब परीक्षा की तैयारी में जुटेंगे छात्र-छात्राएं (युवा पेज की लीड खबर)

कैमूर जिले में स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 7 जनवरी से शुरू होगी, जबकि इंटर और मैट्रिक की परीक्षा क्रमशः 1 और 17 फरवरी को होगी। छात्रों ने कहा कि विद्यालय में नियमित मासिक परीक्षा से तैयारी में मदद...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 1 Jan 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on

कैमूर जिले में स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा सात जनवरी, इंटर की पहली फरवरी व मैट्रिक की 17 फरवरी से परीक्षा शुरू होगी फरवरी माह में छात्र-छात्राओं की शुरू होगी इंटरमीडिएट व मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा बोले छात्र, स्कूलों में नियमित हुई मासिक परीक्षा से तैयारी करना हुआ है आसान भभुआ, एक प्रतिनिधि। जिले के छात्र बुधवार को नववर्ष का जश्न मनाने में मशगूल रहे। छात्र जहां पिकनिक स्पॉट पर मस्ती करते दिखे, वहीं छात्राएं परिजनों के साथ घरों में पकवान तैयार करने में व्यस्त रहीं। सब कुछ पहले से तैयार किए गए प्लान के अनुसार काम निपटाए जा रहे थे। जब इन छात्रों से परीक्षा के मुद्दे पर बात की गई, तो उनका कहना था कि आज नववर्ष मना रहे हैं। कल से परीक्षा की तैयारी शुरू की जाएगी। जनवरी माह में स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी। फरवरी माह में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट व मैट्रिक की परीक्षा ली जाएगी। थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा सात जनवरी, इंटर की पहली फरवरी व मैट्रिक की 17 फरवरी से परीक्षा शुरू होगी। ऐसे में छात्रों के पास तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं है। हालांकि मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों ने कहा कि वह परीक्षा को लेकर आश्वास्त हैं। विद्यालयों में हुई जांच परीक्षा से उन्हें काफी कुछ सिखने का मौका मिला है। जितेंद्र कुमार व राजेश गोंड ने बताया कि परीक्षा को ध्यान में रखकर विद्यालय में शिक्षक द्वारा सिलेबस के अनुसार पढ़ाया गया है। महीने के अंत में होनेवाली परीक्षा को लेकर भी हमलोग तैयारी कर रहे थे। ऐसे में पूरा वर्ष परीक्षा की तैयारी में बीता है। परीक्षा की तिथि नजदीक आते ही पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। इस कारण परीक्षा में दिक्कत नहीं होगी। छात्रों का यह भी कहना था कि शिक्षकों द्वारा शिक्षा विभाग से तय रूटिन के हिसाब से पढ़ाया गया है। सिलेबस पूरा हो गया है। इंटर की बोर्ड परीक्षा में शामिल आशीष कुमार सिंह, सुनील कुमार पांडेय, प्रियांशु रंजन ने बताया कि फरवरी माह के पहले सप्ताह में परीक्षा शुरू होगी। विद्यालय द्वारा भी परीक्षा की तिथि के बारे में बताया गया है। हालांकि अभी तक परीक्षा केंद्र कहां होगा इसकी जानकारी नहीं मिली है। एडमिट कार्ड आने पर इसके बारे में पता चलेगा। अब कोचिंग की नहीं पड़ रही है जरूरत छात्रों रमेश कुमार व जनार्दन यादव ने बताया कि विद्यालयों में नियमित कक्षाएं चलने, सिलेबस पूरा कराने, हर माह मासिक परीक्षा लेने, होमवर्क मिलने, अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी होने व अन्य कारणों से अब उन्हें कोचिंग की जरूरत नहीं पड़ रही है। कोचिंग में तब जाने की नौबत आती थी, जब विद्यालयों में कोर्स पूरे नहीं होते थे। जब स्कूल में ही सिलेबस पूरे किए जा रहे हैं, तो कोचिंग की जरूरत ही नहीं पड़ रही है। घर में मिल रहा है पढ़ने का काफी समय प्रकाश कुमार व राजीव लाल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को लेकर विद्यालय जाना बंद हो गया है। घर में ही पढ़ाई हो रही है। विद्यालय नहीं जाने से उन्हें घर पर पढ़ने का पर्याप्त समय मिल रहा है। ऐसे में घर में पढ़ाई कर रहे हैं। विद्यालय में पढ़ाई के दौरान जो टास्क मिल रहे थे, उसे पूरा कर रहे थे। नोट तैयार किए हैं, जिसका रिवाइज कर रहे हैं। जो प्रश्न समझ में नहीं आ रहे हैं, उसका हल करने के लिए मोबाइल के जरिए हमलोग शिक्षक से बात कर लेते हैं और उसका उत्तर मिल जाता है। देर रात तक कर रहे हैं पढ़ाई मैट्रिक के परीक्षार्थी राकेश कुमार, संतोष कुमार सिंह, प्रमोद कुमार केसरी व इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले ओमप्रकाश राम व मनोज कुमार ने बताया कि परीक्षा में उच्च अंक लाने के लिए वह देर रात तक पढ़ाई कर रहे हैं। परीक्षा में बेहतर अंक आने पर उच्च शिक्षा के लिए किसी भी संस्थान में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। क्योंकि मेधा सूची पर ही नामांकन मिलता है। ऐसे में अच्छा अंक लाना अनिवार्य है। फोटो 1 जनवरी भभुआ- 14 कैप्शन- भभुआ शहर के चमनलाल पोखरा के पास से नववर्ष पर पतंगबाजी के लिए पतंग व लटाई की खरीदारी करते बच्चे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें