Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआExamination Form Filling Begins for Undergraduate Third Semester Students at Sardar Vallabhbhai Patel College

स्नातक तृतीय सेमेस्टर का भरा जा रहा है परीक्षा फॉर्म (युवा पेज)

सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय में स्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हुई। विज्ञान एवं कला संकाय के छात्र निर्धारित तिथि तक फॉर्म भर सकते हैं। छात्रों को फॉर्म के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 23 Nov 2024 08:03 PM
share Share

भभुआ। सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय में स्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का शनिवार से परीक्षा फॉर्म भरना शुरू कराया गया। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि स्नातक तृतीय सेमेस्टर के विज्ञान एवं कला संकाय में जो छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, वह निर्धारित तिथि तक अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। उन्होंने परीक्षा फॉर्म भरने वाले छात्र-छात्राओं को स्नातक विज्ञान एवं कला के तृतीय सेमेस्टर की नामांकन रसीद की छाया प्रति, स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के अंक पत्र, पुस्तकालय का नो ड्यूज एवं अजा-अजजा, पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं के लिए जाति प्रमाण पत्र लगाने का निर्देश दिया है। छात्रों को परीक्षा फॉर्म महाविद्यालय में जमा करना है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेश प्रसाद ने बताया कि स्नातक तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है। छात्रों को महाविद्यालय के काउंटर पर अपना परीक्षा फॉर्म जमा करना है। परीक्षा फॉर्म भर चुके छात्रों को ही परीक्षा में शामिल होने की इजाजत दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें