पीएचसी की एम्बुलेंस आई खराबी, मरीजों को परेशानी (पेज चार)
रामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस खराब हो गई है, जिससे मरीजों को निजी वाहनों से दूसरे अस्पतालों में जाना पड़ रहा है। अकोढ़ी गांव की शुकवारी देवी करंट से झुलस गई थीं और एंबुलेंस के अभाव...
रेफर करने के बाद मरीजों को निजी वाहन से ले जा रहे दूसरे अस्पताल करंट से झुलसी अकोढ़ी गांव की पीड़िता को भी झेलनी पड़ी परेशानी रामपुर, एक संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस में खराबी आ जाने से उसकी सेवा पिछले दो-तीन दिनों से बंद है। इससे मरीजों को परेशानी हो रही है। जानकार बताते हैं कि गर्भवती महिलाओं को उनके घर से अस्पताल लाने, प्रसव के बाद उन्हें घर पहुंचाने या पीएचसी से रेफर मरीजों को सदर अस्पताल अथवा हायर सेंटर ले जाने के लिए भाड़े की एंबुलेंस या निजी वाहन लेना पड़ रहा है। बताया गया है कि मंगलवार को बेलांव थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव की अनुसूचित जाति बस्ती की शुकवारी देवी की बहू करंट लगने से झुलस गई। आनन-फानन में परिजन उसे पीएचसी लेकर आए। यहां के चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। एंबुलेंस के अभाव में उसके परिजन उसे निजी वाहन से लेकर भभुआ गए। यह महिला एक उदाहरण है। इसके जैसे मरीजों को दिक्कत हो रही है। इस संबंध में पूछने पर पीएचसी के डॉ. चंदन कुमार ने बताया कि एंबुलेंस में कुछ खराबी आई है। दो-तीन दिनों से एंबुलेंस सेवा बंद है। उसे ठीक कराने के लिए भेजा गया है। रोगी कल्याण समिति की हुई बैठक भगवानपुर। सीएचसी में मंगलवार को नवगठित रोगी कल्याण समिति की पहली बैठक अध्यक्ष बीडीओ अंकिता शेखर व सचिव सह सीएचसी प्रभारी डॉ. संजीव कुमार की उपस्थिति में हुई। समिति के सदस्य उमेश दुबे, धर्मेंद्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता विशंभर पाठक, निताली राम, स्वास्थ्य प्रबंधक तारकेश्वर उपाध्याय, अकाउंटेंट पीयूष तिवारी ने मरीजों को और बेहतर सेवा देने पर विचार-विमर्श किया। फोटो- 12 नवंबर भभुआ- 11 कैप्शन- भगवानपुर सीएचसी में मंगलवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक में भाग लेते बीडीओ, चिकित्सक व सदस्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।