Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआElection Nomination Scrutiny 94 Candidates Remain After Rejections in Bhabhua PACS Elections

संविक्षा में तीन सदस्य व एक अध्यक्ष पद का आवेदन रद्द (पेज चार की फ्लायर खबर)

भभुआ के सदर प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए 20 पंचायतों में नामांकन पत्रों की जांच की गई। तीन सदस्य और एक अध्यक्ष के आवेदन अवैध पाए गए, जिससे चुनावी मैदान में अब 94 अध्यक्ष और 196 सदस्य अभ्यर्थी रह गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 16 Nov 2024 08:02 PM
share Share

अभ्यर्थियों के रद्द हुए नामांकन के आवेदन में सह सदस्य की लगाई गई थी कॉपी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के आवेदन की जांच के बाद 94 प्रत्याशी रह गए मैदान में भभुआ, एक प्रतिनिधि। सदर प्रखंड की 20 पंचायत में होनेवाले पैक्स चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच में शनिवार को सदस्य पद के तीन एवं अध्यक्ष पद के एक अभ्यर्थी के आवेदन को अवैध करार दिया गया। प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बहुअन, बेतरी व रूइयां पंचायत के एक-एक सदस्य पद के लिए दाखिल आवेदन रद्द किए गए हैं। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि सदस्य पद के जिन अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द किए गए हैं उनमें बेतरी के जोखू पासवान, बहुअन के संतोष सिंह, रूइयां पंचायत के बहानु कुमार तथा रूइयां पंचायत से ही अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी डब्ल्यू कुमार सिंह शामिल हैं। चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पूर्ण सदस्य होना अनिवार्य है। लेकिन, उक्त लोग सह सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि प्रखंड की 20 पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 95 एवं सदस्य पद के लिए 199 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। स्क्रूटनी के बाद अब चुनाव मैदान में अध्यक्ष पद के लिए 94 व सदस्य पद के 196 प्रत्याशी रह गए हैं। 19 नवंबर को नाम वापसी होगी। चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 26 नवंबर को मतदान और 27 नवंबर को भभुआ शहर के टाउन हाई स्कूल में मतगणना करायी जाएगी। प्रखंड निवार्ची पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद स्कू्रटी का कार्य पूरा कर लिया गया है। नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पैक्स का पूर्ण सदस्य रहने वाले किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन रद्द नहीं हुआ है। सदस्य के तीन और अध्यक्ष पद के एक अभ्यर्थी का आवेदन इसलिए रद्द किया गया, क्योंकि वह सह सदस्य हैं। स्क्रूटनी में सभी नामांकन पत्र वैध मिले रामपुर। प्रखंड क्षेत्र में 26 नवम्बर को होने वाले पैक्स चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की शनिवार को स्क्रूटनी की गई। स्क्रूटनी में सभी आवेदको का नामांकन वैध पाया गया है। चुनाव मैदान में कुल 137 अभ्यर्थी हैं। इस बात कि जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी दृष्टि पाठक ने बताया कि रामपुर प्रखंड के बेलांव, कुड़ारी, जलालपुर, बड़कागांव, पसाई और खरेंदा पंचायत में पैक्स चुनाव होगा। प्रखंड के ई किसान भवन में सोमवार से तीन दिनों तक नामांकन प्रक्रिया चली, जिसमें कुल 137 लोगों ने नामांकन पर्चा भरा हैं। इनमें से 30 अध्यक्ष पद अलावा सदस्य के सामान्य पद के 50, पिछड़ा वर्ग पर 17, ईबीसी के पद पर 18, एससी-एसटी के पद पर 22 लोगों ने नामांकन पर्चा भरा है। फोटो- 16 नवंबर भभुआ- 3 कैप्शन- भभुआ प्रखंड कार्यालय में शनिवार को पैक्स चुनाव को लेकर दाखिल नामांकन पत्र की संवीक्षा के लिए बीडीओ को देते कर्मी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें