Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआElders overtake middleman in vaccination in moon page four

चांद में वैक्सीन लेने में अधेड़ से आगे निकल गए बुजुर्ग (पेज चार)

कोविड- 19 का टीका लेने में रूचि नहीं दिखा पा रहे हैं चांद प्रखंड के लोग, पूरे दिन इंतजार करने के बाद शाम होने पर वापस लौट आती है मेडिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 23 May 2021 07:50 PM
share Share

कोविड- 19 का टीका लेने में रूचि नहीं दिखा पा रहे हैं चांद प्रखंड के लोग

पूरे दिन इंतजार करने के बाद शाम होने पर वापस लौट आती है मेडिकल टीम

चांद। एक संवाददाता

कोरोना का वैक्सीन लेने में युवकों से आगे निकलते जा रहे हैं 45 वर्ष आयु वर्ग के लोग। प्रखंड क्षेत्र मे 45 वाले 3403 लोगों ने वैक्सीन ली है, जबकि 60 उम्र के 5740 लोगों ने टीका लगवाया है। हालांकि दूसरी डोज का टीका लगवाने में बुजुर्ग से 4 प्रतिशत आगे हैं 18 उम्र के युवक। बुजुर्ग 1425 लोग ही दूसरी डोज लिया है, तो 45 वाले 970 लोग दूसरी डोज लेकर अपना प्रतिशत 28.50 फीसदी कर लिया है। जबकि बुजुर्ग लोगों का परसेंटेज 24.85 प्रतिशत है।

अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 16 जनवरी 16 मई तक कोविड-19 की कुल डोज 13822 लोगों को दी जा चुकी है, जिसमें 18 वाले नवयुवकों की पहली डोज भी शामिल है। हालांकि प्रखंड क्षेत्र में पहली डोज 10821 लोगों ने ली है, जबकि सेकेण्ड डोज सिर्फ 3001 ही लोग ले सके हैं। यानी 30 परसेन्ट से भी कम लोगों ने दूसरी खुराक का टीका लगवा पाया है।

स्वास्थ्य प्रबंधक चन्दन कुमार ने 16 मई तक के तीन महीने का वैक्सीनेशन अपडेट देते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गावों में वैक्सीनेशन करने के लिए टीका कर्मी जाते हैं, लेकिन कहीं एक वायल तो कहीं दो वायल वैक्सीन खत्म हो पाती है। कहीं-कहीं तो वायल खुलता ही नहीं है। सुबह 9:30 से शाम 4 बजे तक टीकाकरण टीम इंतजार करने के बाद बैरंग वापस लौट आती है।

चांद में टीकाकरण पर एक नजर

डोज श्रेणी संख्या

प्रथम 45 3403

प्रथम 60 5740

प्रथम फ्रंटलाइन 452

प्रथम एचसीडब्ल्यू 661

द्वितीय 45 970

द्वितीय 60 1440

द्वितीय फ्रंटलाइन 186

द्वितीय एचसीडब्ल्यू 420

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें