Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsEight Injured in Multiple Vehicle Accidents in Baheri and Surrounding Areas

वाहन दुर्घटनाओं में चार महिला सहित आठ लोग घायल (पेज तीन)

बहेरी और आस-पास के क्षेत्रों में हुई विभिन्न वाहन दुर्घटनाओं में चार महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए। घायलों में 70 वर्षीय अतवारी कुंअर गंभीर रूप से घायल हुईं, जिन्हें ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 14 Dec 2024 07:56 PM
share Share
Follow Us on

बहेरी, पसाई, अखलासपुर, अकोढ़ी, भलुआ, सेमरा, रामगढ़ के लोग जख्मी सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कर कराया इलाज, मेढ़ की महिला रेफर भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में हुई वाहन दुर्घटनाओं में चार महिला सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलों में चैनपुर थाना क्षेत्र के मेढ़ गांव निवासी 70 वर्षीया अतवारी कुंअर, बहेरी के पिंटू कुमार, बेलांव थाना क्षेत्र के पसाई गांव निवासी तबरेज, भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर की इंद्रावती कुंवर, अकोढ़ी की माया दिक्षित, भलुहा के योगेश्वर पांडेय, सेमरा के बालेश्वर मिश्रा व रामगढ़ की रेखा देवी शामिल हैं। सदर अस्पताल में आए परिजनों ने बताया कि अतवारी कुंअर अपने घर के दरवाजे के पास बैठकर चावल चुन रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके पैर की हड्डी टूट गई। उसे स्थानीय स्तर पर उपचार कराकर सदर अस्पताल लाया गया। यहां के चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन महिला को लेकर बेहतर इलाज कराने के लिए बनारस लेकर चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें