शिक्षा विभाग आज से शुरू करेगा जागरूकता अभियान
जागरूकता अभियान में मतदाताओं को शपथ दिलाने के साथ-साथ कराया जाएगा हस्ताक्षर, चुनाव पाठशाला का होगा आयोजन, जिले के स्कूलों में कराई जाएगी पेंटिंग...
जागरूकता अभियान में मतदाताओं को शपथ दिलाने के साथ-साथ कराया जाएगा हस्ताक्षर
चुनाव पाठशाला का होगा आयोजन, जिले के स्कूलों में कराई जाएगी पेंटिंग प्रतियोगिता
49 सौ शिक्षक लगाए जाएंगे चुनाव कार्य में
05 तरह के कार्यक्रम का होगा आयोजन
भभुआ। एक प्रतिनिधि
विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विभिन्न विभागों के अफसरों व कर्मियों को लगाया गया है। वह मतदाताओं को जागरूक करने का काम करेंगे। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग द्वारा गुरुवार से मतदान केंद्र के पोषक क्षेत्र में मतदाता हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को बुलाकर उन्हें उनके मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाई जाएगी।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 12 अक्टूबर को सभी मतदान केंद्र के पोषक क्षेत्रों में साइकिल रैली निकालने का निर्देश दिया गया है, जिसमें बीएलओ से लेकर स्कूल के शिक्षक व छात्र तक भाग लेंगे। जबकि 15 अक्टूबर को मतदान केंद्र पर चुनाव पाठशाला लगाई जाएगी। फेसबुक लाइव के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। स्वतंत्र निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में मतदाताओं को जानकारी दी जाएगी।
अफसरों ने बताया कि 19 अक्टूबर को ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन जिले के सभी विद्यालयों में किया जाएगा। 20 अक्टूबर को ऑनलाइन पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक किया जा सके। जिला प्रशासन में ने 22 अक्टूबर को जिले के सभी मतदान पोषण क्षेत्रों में जागरूकता के लए भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है।
भभुआ-मोहनियां अनुमंडल में निकलेगा कैंडल मार्च
विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को ले भभुआ व मोहनियां अनुमंडल में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिला प्रशासन ने दोनों अनुमंडल के सभी मतदान केंद्र के पोषक क्षेत्र में कैंडल मार्च निकालने का निर्देश दिया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए पत्र में 23 अक्टूबर को मोहनियां अनुमंडल के मोहनिया व रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र के पोषक क्षेत्र में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। भभुआ अनुमंडल के भभुआ व चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों के पोषक क्षेत्र में 24 अक्टूबर को कैंडल मार्च निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।
कम वोटिंग प्रतिशत वाले बूथों पर है नजर
जिले के जिस मतदान केंद्र पर पिछले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत कम रहा है, उस मतदान केंद्रों पर प्रशासन नजर रखे हुआ है। वैसे मतदान केंद्रों को जिला प्रशासन चुनौती के रूप में लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारियों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है। भभुआ एसडीओ जन्मेजय शुक्ल ने बताया कि चैनपुर व भभुआ विधानसभा क्षेत्र के वैसे मतदान केंद्र को चिन्हित कर लिया गया है, जहां पूर्व में वोटिंग प्रतिशत कम रहा है। शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, जीविका आदि के अधिकारी को समय-समय पर जागरूकता कार्य की मानिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है।
इन्हें लगाया गया जागरूकता अभियान में
जिला प्रशासन शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के साथ-साथ वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कार्य करना शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता को लेकर शिक्षा विभाग के अलावा स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, जीविका, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, डीआरडीए आदि विभागों के कर्मियों को लगाया है।
फोटो 30 सितंबर भभुआ- 5
कैप्शन- शिक्षा विभाग के कार्यालय में बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित फाइल को निपटाते कर्मी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।