ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी पेयजल की समस्या
रामपुर में भीषण गर्मी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट बढ़ गया है। अकोढ़ी, नौहट्टा और बहेरी गांवों के चापाकल पानी देना बंद कर चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पीएचईडी ने मरम्मत का आश्वासन...

रामपुर। भीषण गर्मी के बीच जलस्तर खिसकने से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या बढ़ गई है। प्रखंड के अकोढ़ी, नौहट्टा, बहेरी सहित कई गांवों के चापाकलों ने पानी उगलना बंद कर दिया है। ग्रामीणों धर्मपाल सिंह, अंगद राम का कहना कि पीएचईडी द्वारा अभियान चला कर चापाकल की मरम्मत कराने की बात कह रहा है। लेकिन, उनके गांवों में बंद चापाकलों की मरम्मत के लिए कोई मिस्त्री नहीं आए। बिचड़ा डालने की तैयारी में जुटे किसान रामपुर। प्रखंड के किसान रोहिणी नक्षत्र में बिचड़ा डालने की तैयारी में जुट गए है। किसानों का कहना है कि धान का बिचड़ा डालने के लिए 25 मई से उत्तम नक्षत्र रोहिणी शुरू होगा।
इस नक्षत्र में धान का बिचड़ा डालने के बाद समय से धान की रोपनी हो जाती है, जिससे अच्छी फसल उत्पादन होता है। इसी नक्षत्र में धान का बिचड़ा डालना है। इसलिए खेत में पानी भर रहे हैं। जुताई कर खेत को तैयार करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।