Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsDM Reviews Revenue Issues with Local Officials to Expedite Applications in Bhagwanpur

तीन अंचलों के राजस्व कर्मियों के कामकाज की समीक्षा की (पेज चार)

भगवानपुर में जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने स्थानीय राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने दाखिल-खारिज और परिमार्जन की प्रगति की समीक्षा की। डीएम ने निर्देशित किया कि राजस्व मामलों को समय पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 8 Jan 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on

बोले डीएम, स्थानीय स्तर पर राजस्व के मसलों के निपटाने का है प्रयास एडीएम ने राजस्व कर्मचारियों को समय पर आवेदनों को निपटाने को कहा भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा भगवानपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में भगवानपुर, अधौरा एवं रामपुर अंचल के सभी राजस्व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई, जिसमें डीएम ने दाखिल-खारिज, परिमार्जन एवं अभियान बसेरा इत्यादि की प्रगति की समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राजस्व के सबसे अधिक दाखिल-खारिज के मामले लंबित रहने की शिकायत प्राप्त होने की स्थिति में क्षेत्रवार अंचल के राजस्व कर्मियों की बैठक आयोजित की जा रही है। डीएम ने बताया कि उनका यह प्रयास है कि क्षेत्रीय स्तर पर ही राजस्व से संबंधित मसलों को सुलझाया जाए। मौके पर उपस्थित अपर समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल ने सभी राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया कि विभाग के लक्ष्य के अनुसार राजस्व मामले में समय से प्रगति लाएं, अन्यथा दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला पदाधिकारी ने भूमि सुधार उपसमाहर्ता को निर्देशित किया कि प्रत्येक दो दिन पर अंचल का निरीक्षण कर अपेक्षित प्रगति कराएं। फोटो- 08 जनवरी भभुआ- 13 कैप्शन- भगवानपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को तीन अंचलों के राजस्व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक करते डीएम सावन कुमार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें