जिला पदाधिकारी ने फॉर्मासिस्ट इंजार्च को हटाने का दिया निर्देश (पेज तीन)
जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बुधवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी और ईपीडी की स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया और फॉर्मासिस्ट इंचार्ज को हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने मरीजों को दी...
सदर अस्पताल के ओपीडी व ईपीडी के विभिन्न वार्डों का किया निरीक्षण केंद्रीय टीम की जांच से पहले डीएम ने सदर अस्पताल की व्यवस्था देखी भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जिला पदाधिकारी सावन कुमार बुधवार को सदर अस्पताल पहुंचे और ओपीडी व ईपीडी में स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान ओपीडी के फॉर्मासिस्ट इंचार्ज को हटाने का निर्देश सिविल सर्जन डॉ. शांति कुमार मांझी को दिया। सदर अस्पताल में प्रवेश करते ही डीएम ओपीडी की ओर चले गए। उन्होंने वहां के पर्ची काउंटर, चिकित्सक कक्ष, पैथोलॉजी जांच केंद्र के अलावा अन्य विभागों का निरीक्षण किया। चिकित्सकों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। इसकी पुष्टि सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि डीएम दवा वितरण केंद्र पर पहुंचे। काउंटर पर 160 प्रकार की दवाएं उपलब्ध थीं। फॉर्मासिस्ट सुरेश कुमार को वहां से हटाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। इसके अलावा डीएम द्वारा आपातकालीन भवन में स्थिति विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। मरीजों को दी जानेवाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। भर्ती मरीजों का हाल जाना और उन्हें सुबह के नाश्ते में क्या मिला के बारे में पूछा। चिकित्सक द्वारा राउंड पर आने, इंजेक्शन लगाने, दवा प्राप्त होने के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।