Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआDistrict Meeting on Pollution Control Action Against Polluting Vehicles and Stubble Burning

प्रदूषण के हॉट स्पॉट का चिन्हित कर दूर करने का उपाय करें (हिन्दुस्तान असर)

प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जिला पदाधिकारी ने समाहणालय में अफसरों संग की जिला स्तरीय बैठक प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जिला पदाधिकारी ने समाहणालय में अफसरों संग की जिला स्तरीय बैठक

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 22 Nov 2024 08:25 PM
share Share

प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जिला पदाधिकारी ने समाहणालय में अफसरों संग की जिला स्तरीय बैठक कहा, प्रदूषण बढ़ानेवाले वाहनों का चालान काटने की कार्रवाई करें डीटीओ सड़कों पर पानी का छिड़काव कराने व पराली जलानेवालों पर कार्रवाई का निर्देश भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर शुक्रवार को जिला स्तरीय बैठक हुई, जिसमें डीएफओ, डीटीओ, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मालूम हो कि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में शुक्रवार के अंक में ‘वाहनों के बढ़ने, पराली और कचरा जलाने से हवा हो रही प्रदूषित शीर्षक से प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की है। बैठक में जिले के जिस क्षेत्र में सबसे अधिक प्रदूषण पाए जाते हैं, वहां पॉल्यूशन हॉट स्पॉट की पहचान करने तथा उसके संभावित उपाय पर विमर्श हुआ। जिला पदाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी चंदन कुमार को निर्देश दिया कि सड़क पर आने-जाने वाले वाहनों की नियमित जांच कर अधिक पॉल्यूशन उत्पन्न करने वाले वाहनों पर नियमानुसार चालान काटने की कार्रवाई करें। उन्होंने प्रदूषण बढ़ने की स्थिति में सड़क पर पानी का छिड़काव करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया कि खेतों में पराली जलाने वाले किसानों की पहचान करें तथा उन्हें सभी योजनाओं से उन्हें वंचित कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई करें। उन्होंने जिले के किसानों से भी आग्रह किया कि वह खेतों में पराली न जलाएं। इससे जहां एक तरफ प्रदूषण फैलता है, वहीं दूसरी तरफ खेतों के लाभदायक जीवाणु और कीटाणु भी नष्ट हो जाते हैं। बैठक में विभिन्न श्रोतों से होने वाले प्रदूषण के कारकों की पहचान और उसके संभावित उपाय पर चर्चा की गई। शहर में अत्यधिक संख्या में बढ़ते ई-रिक्शा तथा उससे होने वाले ट्रैफिक व्यावधान पर चिंता व्यक्त की गई तथा रूट निर्धारण कर नियंत्रित संख्या में ई रिक्शा चलाने पर सहमति बनी। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार को शहर की सड़कों को भीड़ से मुक्त करने तथा ट्रैफिक की सुनियोजित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। शहर को जाम से बचने के लिए माइक्रो प्लान बनाने का आदेश दिया गया। फोटो- 22 नवंबर भभुआ- 15 कैप्शन- समाहरणालय में शुक्रवार को प्रदूषण रोकने को लेकर जिला स्तरीय अफसरों के साथ बैठक करते डीएम सावन कुमार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें