इब्राहिमपुर व अदमापुर के विस्थापितों से मिले अधिकारी
जिला पदाधिकारी सावन कुमार और एडीएम ओम प्रकाश मंडल ने रामपुर के अदमापुर और इब्राहिमपुर में विस्थापित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने उनकी समस्याओं का जायजा लिया और निर्देश दिया कि आवास से वंचित लोगों...

जिलाधिकारी व एडीएम पहुंचे भितरीबांध और इब्राहिमपुर बस्ती में बीडीओ को सुविधाएं मुहैया कराने की पहल करने का दिया निर्देश रामपुर, एक संवाददाता। जिला पदाधिकारी सावन कुमार व अपर समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल बुधवार को रामपुर प्रखंड के अदमापुर और इब्राहिमपुर में बसे विस्थापित परिवारों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी। द्वय अधिकारी उनकी बस्ती में भ्रमणकर वहां की समस्याओं का जायजा भी लिए। उनके साथ रामपुर के प्रशिक्षु बीडीओ रवीन्द्र कुमार भी गए थे। बीडीओ दृष्टि पाठक ने बताया कि जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिन विस्थापित को आवास नहीं मिला है, सर्वे कराकर उनका नाम लाभुकों की सूची में जोड़ने और जिन्हें राशि कार्ड नहीं मिला है उनके परिवार का राशन बनवाएं, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके। डीएम ने पेयजल व आवागम की सुविधा को भी देखा और इस बाबत निर्देशित किया। पूछने पर प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इब्राहिमपुर में भुड़ली व करमचट तथा अदमापुर में करमचट के ग्रामीण बसाए गए हैं। आवास से वंचित रहे लोगों का सर्वे कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।