धनतेरस पर कैमूर के बाजारों में आज होगी धन की बरसात (पेज चार की लीड खबर)
धनतेरस पर्व पर कैमूर जिले के बाजारों में ज्वेलरी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहनों की बिक्री में भारी वृद्धि की उम्मीद है। इस बार 12-15 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है। पुलिस सुरक्षा के साथ-साथ...
जिले के व्यवसाइयों को 12-15 करोड़ से भी अधिक के कारोबार की उम्मीद, कैमूर के बाजार से खरीदकर घरों में ले जाएंगे ढेर सारी खुशियां इलेक्ट्रीक, इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी, बर्तन, वाहन की खूब होगी बिक्री विभिन्न तरह के शो रूम में लगेगी भीड़, सुरक्षा में तैनात रहेगी पुलिस एक नजर बर्तन के दाम पर द्रव्य पिछले वर्ष रुपया/किलो इस वर्ष रुपया/किलो फुलहा 550-800 650-850 कांसा 750-1200 8500-1200 स्टील 200-650 200-650 तांबा 850-1150 1000-2500 पीतल 600-850 600-950 (स्रोत: वार्ड 22, नंदलाल बर्तनवाले न्यू) एक नजर में जेवर, सिक्के व बर्तन के दाम सामग्री पिछले वर्ष/दस ग्राम इस वर्ष/दस ग्राम सोना सिक्का 52500 82000 सोना 22 कैरेट 49000 73000 सोना 18 कैरेट 44000 65000 विक्टोरिया सिक्का 1100 1400 जॉर्ज पंचम सिक्का 1000 1300 सामान्य सिक्का 560 950 गणेश-लक्ष्मी सिक्का 560 950 चांदी बर्तन 560 950 (स्रोत: लक्ष्मी ज्वेलर्स आनंद जी) इंट्रो धनतेरस पर 29 अक्टूबर को जिले के बाजारों में धन की बरसात होगी। सबसे ज्यादा रौनक ज्वेलरी, बर्तन, वाहन और मोबाइल शो रूमों में दिखेगी। फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक आइटम की दुकानों में भी लोगों की खास भीड़ देखी गई। इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की भी खरीदारी होगी। लोगों में एलसीडी, एलईडी स्क्रीन, वाशिंग मशीन, फ्रिज, इंडक्शन के साथ ही एयर कंडीशनर्स, मोबाइल का जबरदस्त रुझान देखा जा रहा है। होम थियेटर, माइक्रोवेव, इंडक्शन चूल्हों की भी खूब बिक्री होने की उम्मीद है। ऑटोमोबाइल, सोना-चांदी के गहने एवं सिक्के, टू व्हीलर, मिठाइयां, स्टील के बर्तन, ड्राई फ्रूट, कपड़ों एवं फर्नीचर की बिक्री से भी अच्छी आमद की उम्मीद है। एक अनुमान के मुताबिक, इस बार जिले में 12-15 करोड़ से अधिक का कारोबार होगा। भभुआ, कार्यालय संवाददाता। धनतेरस पर्व पर बाजार में लोगों की आवक सामान्य दिनों के मुकाबले कई गुना तक बढ़ जाएगी। दिन में ग्रामीण क्षेत्र व शाम ढलने के बाद शहर के लोगों की भीड़ जुटेगी, जो देर रात तक खरीदारी करेगी। बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक, ज्वेलर्स, वाहनों के शोरूम और कपड़ों की दुकानों में दोपहर बाद ग्राहकों की भीड़ जुटती है, जो देर रात तक देखने को मिलती है। बर्तन, सोने और चांदी के आभूषण, वाहनों के साथ ही माता लक्ष्मी, गणेश की प्रतिमाओं की खरीदारी होगी। धनतेरस पर बाजार में उमड़नेवाली भीड़के कारण सड़कें भी जाम हो जाती हैं। इस कारण हर चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। दोपहर 12 बजे से बाजार लोगों से गुलजार हो जाता है। सड़क किनारे लगे खील बताशों की दुकानों में खरीदारी के साथ ही लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों से टीवी, एलईडी, माइक्रोवेब, फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन खरीदेंगे। बर्तन की दुकानों से स्टील, तांबा, पीतल के बर्तन के अलावा क्रॉकरी आदि की खरीदारी होगी। पुराना चौक वार्ड 22 में स्थित न्यू नंदलाल बर्तनवाले के प्रोपराइटर पिंटू कुमार ने बताया कि धनतेरस की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस वर्ष तांबा, कांसा व फुलहा के बर्तनों के दाम में वृद्धि हुई है। फुलहा 50-100 रुपए, कांसा 100 रुपए, तांबा के बर्तन में 150 से 350 रुपए, पीतल 100 रुपए प्रति किलो की वृद्धि हुई है। बाजार में स्टील, तांबा, पीतल, कांस के अनेक बर्तनों के सेट सजाए गए हैं। चांदी के सामान्य, लक्ष्मी-गणेश, बर्तन के दाम हुए कम शहर के बाजारों में कई ग्राहकों द्वारा सोमवार को आभूषण की एडवांस बुकिंग की गई। शहर के एकता चौक के आभूषण व्यवसाई आनंद जी व कल्याण जी बताते हैं कि 10 ग्राम सोने का सिक्का 82 हजार, 22 कैरेट के सोने का आभूषण 73 हजार, 18 कैरेट का आभूषण 65 हजार प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा है। विक्टोरिया सिक्का 1400 रुपया, जॉर्ज पंचम सिक्का 13 सौ रुपया, सामान्य सिक्का, गणेश-लक्ष्मी सिक्का व चांदी बर्तन 950 रुपए प्रति 10 ग्राम है। सुरक्षा को तैनात रही पुलिस फोर्स धनतेरस पर बाजार में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए जहां यातायात थाने की पुलिस तैनात रहेगी, वहीं सुरक्षा में भभुआ थाना और जरूरत पड़ी तो पुलिस लाइन के अफसर व जवान तैनात रहेंगे। बाजार में भी पुलिस गश्त लगाती दिखेगी। बाजार में जाम न लगे इसके लिए भी पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी। वाहनों से लगने वाले जाम को खुलवाने के लिए पुलिस अधिकारी व जवान ठोस पहल उठाएंगे। फोटो- 28 अक्टूबर भभुआ- 2 कैप्शन- शहर के चौक बाजार स्थित एक दुकान पर सोमवार को बर्तन की खरीदारी करते महिला-पुरुष ग्राहक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।