Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsDevelopment Projects in Kaimur Legislators Allocate Crores for Community Infrastructure

माननीय की 785 योजनाओं से कैमूर के गांवों का हुआ विकास

अपने-अपने क्षेत्र के विकास के लिए विधायक, सांसद व एमएलसी ने दिए हैं करोड़ों का फंड शहर से लेकर गांव तक नाली—गली, चहारदीवारी, छठ घाटों व सामुदायिक भवनों का हुआ निर्माण

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 29 Dec 2024 08:46 PM
share Share
Follow Us on

अपने-अपने क्षेत्र के विकास के लिए विधायक, सांसद व एमएलसी ने दिए हैं करोड़ों का फंड शहर से लेकर गांव तक नाली-गली, चहारदीवारी, छठ घाटों व सामुदायिक भवनों का हुआ निर्माण भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर से लेकर गांवों के विकास के लिए शासन-प्रशासन लगातार प्रयासरत हैं। माननीयों के द्वारा अनुशंसित योजनाओं से जिले में हर ओर विकास हो रहा है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार विधायक, सांसद व एमएलसी के द्वारा वित्तिय वर्ष 2024-25 में कैमूर के विकास के लिए 785 योजनाएं दिया गया है। माननीयों द्वारा दिए गए योजनाओं में नाली-गली, स्कूलों व मन्दिर-मस्जिद की चाहरदीवारी, छठ घाटों का निर्माण व गांवों में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है। माननीयों के द्वारा दिए गए 785 योजनाओं में से करीब 98 प्रतिशत योजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है, बाकि पर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है, संबंधित विभाग द्वारा कुछ ही दिनों में इन योजनाओं को भी पूर्ण करा लिया जाएगा। बताया जाता है कि शहर व गांवों में नाली-गली, सामुदायिक भवन, छठ घाट एवं चारदीवारी आदि अन्य योजनाओं का क्रियान्वन होने से ग्रामीणों को समस्याओं से निजात मिली है। गांवों में नाली-गली नहीं रहने के कारण लोग कीचड़ से होकर घरों तक आ जा रहे थे। खासकर महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों को घरों से बाहर निकलने में काफी परेशानी हो रही थी। कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके पास दलान नहीं है। घर में रिस्तेदारो को आने पर उन्हें रखने में काफी असुविधा हो रही थी। गांव में सामुदायिक भवन का निर्माण होने से गांव में सार्वजनिक कार्यक्रम तथा किसी के घर रिस्तेदारो को आने पर रहन-सहन में अब किसी तरह की असुविधा नहीं हो रही है। इधर गांवों में छठ घाटों का निर्माण होने से महिलाओं को छठ पूजा करने में काफी सहूलियत मिल रही है। माननीयों द्वारा दिए गए योजनाओं से गांवों का विकास होने से ग्रामीणों में खुशी है। जिले के चारों विधायकों ने दिया 678 योजना भभुआ। जिला योजना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार माननीयों ने 17 वीं विधानसभा में कैमूर के विकास के लिए कुल 785 योजना दी है। भभुआ विधायक भरत बिन्द ने करीब 12 करोड़ की 262, चैनपुर विधायक सह मंत्री मो.जमा खां ने लगभग 10 करोड़ की 223, रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह ने लगभग साढ़े आठ करोड़ की 99 व मोहनियां विधायक संगीता कुमारी ने लगभग साढ़े दस करोड़ की 94 योजनाएं दी है। भभुआ विधायक के 262 में करीब 255 योजना पूर्ण, चैनपुर विधायक के 223 में 137 पूर्ण, रामगढ़ विधायक के 99 में सभी पूर्ण व मोहनियां विधायक के 94 योजना में 74 पूर्ण हो गया है। बाकि पर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। सांसद व एमएलसी ने दिया 110 योजना भभुआ। कैमूर जिले के विकास के लिए सांसद व एमएलसी ने अपने मद से 110 योजना दिया है। जिला योजना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एमएलसी अवधेश नारायण सिंह ने करीब 55 लाख का 38, संतोष कुमार सिंह ने करीब पांच करोड़ की 46 व निवेदिता सिंह ने लगभग 40 लाख की तीन योजना दी है। जबकि 18 वीं लोकसभा 2024-25 में सांसद सुधाकर सिंह ने करीब एक करोड़ 30 लाख की 17 व सांसद मनोज कुमार ने लगभग 52 लाख की छह योजना दिया है। फोटो-29 दिसम्बर भभुआ-04 कैप्शन-जिला योजना विभाग कार्यालय में फाइलो का निष्पादन करते अफसर व कर्मी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें