Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsDev Uthani Ekadashi Celebrations and Rising Mosquito Menace in Bhagwanpur

एकादशी पर लोगों ने रखा उपवास व्रत (पैनल)

भगवानपुर में देवउठनी एकादशी पर श्रद्धालुओं ने उपवास रखा और पूजा-अर्चना की। तुलसी पूजन के दौरान गुड़ और ईंख चढ़ाए गए। वहीं, गंदगी और नालियों की सफाई न होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 12 Nov 2024 08:04 PM
share Share
Follow Us on

भगवानपुर। प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को देवउठनी एकादशी परंपरागत ढंग से मनायी गयी। श्रद्धालुओं ने उपवास रखा और एकादशी व्रत की कथा सुनी। श्रद्धालुओं ने तुलसी पूजन स्थान पर बंडा, गुड़, ईंख चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। कुछ जगहों पर माता तुलसी व भगवान शालीग्राम का विवाह समारोह आयोजित किया गया। ठाकुरबाड़ी व मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। बाजार में गुड़ व ईंख की बिक्री हुई। जाम नालियों से मच्छरों का बढ़ा प्रकोप भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों की नालियों की सफाई नहीं कराई जा रही है, जिससे गंदगी बढ़ने के साथ मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इससे टायफाइड और मलेरिया बुखार होने की लोगों में आशंका बढ़ गई है। ग्रामीण रमेश कुमार व अजीत सिंह ने कहा कि स्वच्छता कर्मी भी इसके लिए पहल नहीं कर रहे हैं। शाम ढलने के बाद गलियों में बैठना या खड़ा होना मुश्किल हो गया है। जंगली लकड़ी से तैयार कर रहे चौकी भगवानपुर। प्रखंड के विभिन्न जंगल की लकड़ियों से तैयार चौकी भगवानपुर बाजार में बिक रही हैं। बताया गया है कि सेमर, सखुआ, गम्हार, खैर, पियार, महुआ आदि के पेड़ों को काटकर सूखाने के बाद उसकी लकड़ियों से चौकी बनाई जा रही है। जानकारों का कहना है कि अधौरा प्रखंड विभिन्न गांव में बने उक्त लकड़ियों के बनी वस्तुओं की बिना रोक-टोक वाहनों से ढुलाई हो रही है। जिससे तस्करों की खूब चांदी कट रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें