Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआDengue Cases Rise in Kaimur District Three New Patients Identified

कैमूर में फिर मिले डेगू के तीन मरीज (पेज तीन)

कैमूर जिले में तीन नए डेंगू मरीज पाए गए हैं। चांद प्रखंड में एक पुरुष और दुर्गावती प्रखंड में दो महिलाएं संक्रमित मिलीं। सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया है। पहले भी मोहनियां क्षेत्र से एक डेंगू...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 30 Oct 2024 08:53 PM
share Share

भभुआ। कैमूर जिले में फिर डेंगू के तीन मरीज पाए पाए । जिले में चांद प्रखंड में एक पुरुष व दुर्गावती प्रखंड में दो महिला मरीज डेंगू संक्रमित पायी गयीं। तीनों मरीजो का पहले पीएचसी में कीट से जांच की गई, जिसमें संक्रमित पाए जाने पर एलाइजा जांच सदर अस्पताल में कराई गई। इस जांच में तीनों को संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके पूर्व मोहनियां क्षेत्र से एक डेंगू मरीज मिला था। इस बावत पूछे जाने पर प्रभारी सीएस डॉ. सत्य स्वरूप ने बताया कि सभी प्रभावित जगहों पर फॉगिंग कराई गई है। हि.प्र. मारपीट में दंपती सहित छह लोग घायल भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दंपती सहित सहित छह लोग घायल हो गए। घायलों में नगर थाना के बेतरी निवासी तूफानी सेठ व उसकी पत्नी तेतरी देवी, गुड़िया देवी, सोनहन थाना क्षेत्र के ओदार के जितेन्द्र नोनिया, पूर्णामासी नोनिया शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। सदर अस्पताल पहुंचे डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पति द्वारा घर का खर्च पत्नी को दे रहा था। पत्नी जब चूड़ी बेचकर कमाने जा रही थी, तो पति ने गाली ग्लौज करते हुए उसे और उसकी बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया। पत्नी ने भी पति पर रॉड और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया है। हि.प्र. शराब व कार के साथ तस्कर गिरफ्तार भगवानपुर। स्थानीय थाने की पुलिस ने मुंडेश्वरी-भभुआ सड़क पर दैत्रा बाबा के समीप वाहन जांच के दौरान साढ़े सात लीटर शराब व कार को बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर सीएचसी में उसकी मेडिकल जांच कराई गई। एलटीएफ प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गुप्त सूचना पर वाहन जांच शुरू की गई। एक कार को आते देख उसे रोका गया। जांच की गई तो उसमें से देसी महुआ शराब मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें