Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsDemand for Schools in Underprivileged Villages of Kaimur District

कैमूर जिले के वंचित गांवों में स्कूलों का निर्माण कराए सरकार

पेज चार की बॉटम खबर पेज चार की बॉटम खबर कैमूर जिले के वंचित गांवों में स्कूलों का निर्माण कराए सरकार गांवों में स्कूल नहीं रहने के

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 11 May 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
कैमूर जिले के वंचित गांवों में स्कूलों का निर्माण कराए सरकार

पेज चार की बॉटम खबर कैमूर जिले के वंचित गांवों में स्कूलों का निर्माण कराए सरकार गांवों में स्कूल नहीं रहने के कारण दूरी तय कर पठन पाठन करने के लिए जाते हैं बच्चे पहाड़ी इलाकों के स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए समय से नहीं पहुंचते हैं शिक्षक भभुआ, हिंदुस्तान संवाददाता। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने एवं जिन योजनाओं का क्रियान्वन अभी तक नहीं हो सका हैं, उसे धरातल पर उतारने को लेकर अपनी आवाज शासन प्रशासन तक पहुंचाने में कैमूर की महिलाएं सजग दिख रही है। सरकार के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे महिला संवाद कार्यक्रम में जिले की महिलाएं भारी संख्या में भाग ले रही है।

कार्यक्रम में पहुंच रहीं महिलाएं जिला, प्रखंड एवं गांवों की विकास के लिए बुनियादी सुविधाएं बहाल करने को लेकर प्रशासनिक अफसरों के समक्ष अपनी आवाज बुलंद कर रहीं हैं। जिविका द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार संवाद कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने कैमूर जिले के वंचित गांवों में सरकारी स्कूल खोलने की मांग की। महिला आरती देवी, विभा देवी, मंजू देवी, किरन देवी व सुमित्रा देवी ने कहा कि अभी भी जिले के कई गांवों में सरकारी स्कूल नहीं है। गांव में सरकारी स्कूल नहीं रहने के कारण वहां के बच्चे इस गर्मी के मौसम में काफी दूरी तय कर पढ़ने के लिए आ-जा रहे हैं। बच्चों को दुसरे गांव में पढ़ने के लिए आने जाने को लेकर अभिभावक हमेशा चिंतित रह रहे हैं। उन्हें इस का भय हमेशा बना रहता है कि स्कूल आने-जाने के दौरान बच्चों को कहीं जानवर तथा कुत्ते मार काटकर घायल न कर दें। संवाद के दौरान कई महिलाओं ने कहा कि शिक्षा विभाग की उदासीनता के कारण जिले के पहाड़ी क्षेत्रों खासकर अधौरा व चैनपुर के स्कूलों में पठन पाठन की व्यस्तता सही ढंग से नहीं चल रही है। पहाड़ी इलाकों के स्कूलों में शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते हैं। इस कारण बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रही है। संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण एवं स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि, नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति, जिले के अलग अलग हिस्सों में पक्की रोड निर्माण, बेहतर ढंग से कचरा प्रबंधन, शौचालय निर्माण, वृद्ध और विकलांग पेंशन में वृद्धि, सतत् जीविकोपार्जन योजना में जुड़ाव इत्यादि कार्यों का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करने की मांग की। फोटो-11 मई भभुआ-06 कैप्शन- शहर के नगर पालिका मध्य विघालय में पढ़ती छात्राएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें