Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsDelayed Construction of Ropeway at Mundeshwari Temple Affects Devotees

मुंडेश्वरी में रोप-वे निर्माण का कार्य शुरू नहीं

भगवानपुर के प्राचीन मुंडेश्वरी मंदिर में रोप-वे निर्माण का काम अब तक शुरू नहीं हुआ है, जबकि केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है। बिहार कैबिनेट ने भी निर्माण की अनुमति दी है, लेकिन स्थल पर कोई कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 23 Jan 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on
मुंडेश्वरी में रोप-वे निर्माण का कार्य शुरू नहीं

भगवानपुर। प्रखंड की पंवरा पहाड़ी पर स्थित देश के प्राचीनतम मुंडेश्वरी मंदिर में आने-जाने के लिए रोप-वे निर्माण का काम अब तक शुरू नहीं किया गया। जबकि इसकी स्वीकृति केंद्र सरकार से मिल चुकी है। हाल के दिनों में बिहार कैबिनेट ने भी इसके निर्माण की हरी झंडी दी है। लेकिन, अभी तक स्थल पर कोई काम शुरू नहीं हो सका है। कमजोर व वृद्ध व्यक्ति भी मां का दर्शन-पूजन करने में दिक्कत होती है। संगम के पानी से घरों में स्नान कर रहे लोग भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न पंचायत के शारीरिक रूप से असमर्थ सनातनी जो प्रयागराज में कुंभ के दौरान जाकर स्नान करने में असमर्थ हैं। उनके द्वारा कुंभ में जाने वाले सनातनियों से संगम का पवित्र जल मंगवाकर अपने घर पर ही स्नान ध्यान किया जा रहा है। सनातनियों ने बताया कि चलने-फिरने में असमर्थ रहने के कारण कुंभ के इस पवित्र बेला में ऐसा करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें