Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsData Operators Laid Off in Mid-Day Meal Outsourcing by Education Department

मध्यान भोजन में आउटसोर्सिंग से रखे गए 11 डाटा ऑपरेटर हटेंगे

युवा पेज की खबर युवा पेज की खबर मध्यान भोजन में आउटसोर्सिंग से रखे गए 11 डाटा ऑपरेटर हटेंगे विभाग की ओर से एजेंसी को

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 28 Feb 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
मध्यान भोजन में आउटसोर्सिंग से रखे गए 11 डाटा ऑपरेटर हटेंगे

युवा पेज की खबर मध्यान भोजन में आउटसोर्सिंग से रखे गए 11 डाटा ऑपरेटर हटेंगे विभाग की ओर से एजेंसी को डाटा ऑपरेटर को कार्य मुक्त करने का दिया गया पत्र विभागीय अधिकारियों ने मुख्यालय से आउटसोर्सिंग के लिए मांगेगा मार्गदर्शन भभुआ, एक प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग मध्यान भोजन शाखा में आउटसोर्सिंग के माध्यम से एक जिला कार्यक्रम प्रबंधक, 13 डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं दो प्रखंड साधन सेवी को रखा गया है, जो की मध्यान भोजन का कार्य देखते हैं। विभाग ने 31 मार्च तक मध्यान भोजन शाखा में तैनात किए गए आउटसोर्सिंग के कर्मियों को कार्य मुक्त करने का निर्देश दिया है। जिसे लेकर शिक्षा विभाग की मध्यान भोजन शाखा की ओर से 11 डाटा ऑपरेटर को कार्य मुक्त करने के लिए एजेंसी को लिखा गया है । वही मध्यान भोजन के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि जिले में मध्यान भोजन शाखा में 16 आउटसोर्सिंग के कर्मी तैनात किए गए हैं। जिन्हें विभाग की ओर से हटाने का पत्र मिला है। लेकिन वह पत्र अस्पष्ट है। हालांकि उन्होंने बताया की 31 मार्च तक आउटसोर्सिंग के कर्मियों को काम करना है, इसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा । वही उन्होंने अभी कहा कि विभाग मुख्यालय से इसके लिए मार्गदर्शन मांगा जा रहा है। विभाग की ओर से अगर इन्हें रखने का मार्गदर्शन दिया जाता है तो रखा जाएगा अन्यथा अगर इन्हें हटाने की बात कही जाती है तो इन्हें हटा दिया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि जिले में 13 डाटा एंट्री ऑपरेटर कार्यरत है। जिसमें 11 प्रखंडों में काम कर रहे हैं और दो जिला कार्यालय में काम कर रहे हैं। प्रखंडों में कार्य कर रहे डाटा एंट्री ऑपरेटर को कार्य मुक्त करने के लिए उनके एजेंसी को लिखा गया है, उन्हें अब हटाया जाएगा। फोटो परिचय 28-भभुआ-11-जिला मुख्यालय के जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में फाइलो का निष्पादन करते कर्मी जिले के 85 विद्यालयों में इंडियन आयल ने लगाया आरओ अब विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेगी शुद्ध पेयजल की सुविधा नवोदय ग्राम उत्थान महिला एवं बाल विकास समिति ने कराया उपलब्ध भभुआ, एक प्रतिनिधि। जिले के पचासी प्राथमिक मध्य, उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को शुद्ध पेयजल के लिए इंडियन आयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से आरओ लगाया गया है। इंडियन आयल कॉरपोरेशन लिमिटेड को मध्य प्रदेश की संस्था नवोदय ग्राम उत्थान महिला एवं बाल विकास समिति की ओर से उपलब्ध कराया गया है। राजकीय कृत मध्य विद्यालय अखलासपुर के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में आरओ के लगने से छात्र-छात्राओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। वहीं उन्होंने बताया कि गर्मी के दिनों में छात्र-छात्राओं को पानी पीने में बहुत ज्यादा दिक्कत होती थी ,पानी गर्म हो जाता था, जिससे छात्र-छात्राएं पी नहीं पाते थे। अब वाटर कूलर आरओ लगाया गया है, जिससे छात्र-छात्राओं को ठंडा पानी आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यालय में 120 लीटर का वाटर कूलर आरओ, 500 लीटर का वॉटर टैंक, वाटर पंप स्टेबलाइजर एवं सेनेटरी हार्डवेयर फिटिंग आदि लगाई गई है, जो कि छात्र-छात्राओं के लिए काफी सुविधाजनक होगा। फोटो 28 फरवरी भभुआ-12 कैप्शन-राजकीय कृत मध्य विद्यालय अखलासपुर में लगाया गया वाटर कूलर आरओ ​136 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया रामपुर, एक संवाददाता। स्थानीय बीआरसी में शुक्रवार को बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के तहत सक्षमता परीक्षा पास किए हुए 136 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बीपीएम जितेन्द्र गिरी व एकाउंटेंट हिमांशु पाण्डेय द्वारा दिया गया। इसके साथ-साथ विद्यालय पदस्थापन एवं योगदान पत्र भी दिया गया। इस बात कि जानकारी देते हुए एकाउंटेंट हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि उक्त शिक्षकों में 122 शिक्षकों को कक्षा एक से 5 कक्षा तक,9 शिक्षकों को कक्षा 6 से 8, व 5 शिक्षकों को माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक के लिए नियुक्त पत्र दिया गया है। फोटो परिचय 28-भभुआ-17-प्रखंड बीआरसी में विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देते बीपीएम व एकाउंटेंट रात्रि फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में नसेज ने अधौरा को 2-1 से हराकर कप जीता भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के जैतपुरकला खेल मैदान में महाशिवरात्रि पर अधौरा व कुदरा प्रखंड के टीमों के बीच रात्रि फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें नसेज की टीम ने अधौरा की टीम को 2-1 से हराकर कप जीत लिया। इससे पूर्व महाशिवरात्रि की हीं रात सर्वप्रथम अधौरा व चैनपुर प्रखंड के नौगढ़ा टीम के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया था। जिसमें अधौरा की टीम ने नौगढ़ा को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। मौके पर पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिंद, पंचायत के मुखिया राजेन्द्र प्रसाद, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीरज पांडेय, सूर्य नारायण सिंह यादव इत्यादि गणमान्यों लोगों के उपस्थिति में विजेता और विजेता खिलाडियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। उधर प्रखंड के रामगढ़ गांव के खेल मैदान पर जिला स्तरीय फुटबॉल का बनौली व रामगढ़ टीमों के बीच मैच खेला गया। जिसमें रामगढ़ की टीम तीन गोल से विजयी रही। रामगढ़ में फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच हुआ भगवानपुर। प्रखंड के रामगढ़ मुंडेश्वरी के खेल मैदान में शुक्रवार को जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच भेकास व दुबे के सरैया के फुटबॉल टीमों के बीच खेला गया। जिसके मुख्य अतिथि हेडमास्टर श्रीकांत तिवारी थे। मैच में रेफरी का काम अब्बास खान, तथा लाइंस मैन का काम पप्पू सिंह व परशुराम सिंह ने किया। मैच के दौरान टूर्नामेंट आयोजन समिति के विनोद पांडेय, अजमुद्दीन, मोहम्मद आसिफ खान, रामलाल कुशवाहा, समीर सरफुद्दीन सोहेल, आसिफ पठान, सद्दाम आदि व्यवस्थापक के रूप में तैनात थे। जबकि पोल जज राजू खान, जगराम शर्मा रहे। समाचार लिखे जाने तक सेमीफाइनल का मैच जारी था। मौके पर अलियारु सिंह, गुलाबचंद शाह, सुभाष चंद्र शाह, लोकनाथ सिंह साहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे। ए.स.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें