Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsDanger of sand-ballast on the road from the footpath page four

फुटपॉथ से सड़क पर बालू-गिट्टी के पसरने से खतरा (पेज चार)

बाइक चालक अक्सर फिसलकर गिरने से होते रहते हैं चोटिल, सड़क किनारे बालू-गिट्टी रखकर कई लोग कर रहे हैं...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 17 April 2021 07:41 PM
share Share
Follow Us on

बाइक चालक अक्सर फिसलकर गिरने से होते रहते हैं चोटिल

सड़क किनारे बालू-गिट्टी रखकर कई लोग कर रहे हैं कारोबार

भगवानपुर। एक संवाददाता

प्रखंड की भभुआ-अधौरा सड़क व विभिन्न संपर्क पथों के फुटपॉथ पर गिट्टी-बालू का ढेर लगा उसका कारोबार किया जा रहा है। कारोबारी से जानकारी लेने पर वह कहते हैं खुद का मकान बनवाने के लिए यहां निर्माण सामग्री गिरवाए हैं। लेकिन, ग्रामीणों का कहना है कि अगर कोई खरीदारी करने आता है, तो वह उसकी बिक्री कर देते हैं। हालांकि सड़क किनारे कुछ वैसे लोग भी भवन निर्माण सामग्री रखे हुए हैं, जिन्हें अपना मकान बनवाना है। ऐसे लोग तो चंद दिनों में बालू, गिट्टी, ईंट हटा लेते हैं।

फुटपॉथ पर रखे बालू-गिट्टी पर जब वाहनों के टायर का दबाव पड़ता है, तो वह पसरकर सड़क पर आ जाता है, जिससे वाहनों को लाने-ले जाने में चालकों को परेशानी होती है। बाइक चालक तो फिसलकर गिर जाते हैं। इस ओर प्रशासनिक अधिकारियों का भी ध्यान नहीं जा रहा है। समाजसेवी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि इलाके में 80 प्रतिशत सड़क हादसे रोड पर पसरे गिट्टी, बालू व ब्रेकर के कारण हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस दिशा में अफसरों को ठोस पहल करनी चाहिए।

वाहन चालक रघुवीर सिंह, नरेंद्र कुमार बताते हैं कि फुटपाथ पर रखे गए बालू-गिट्टी के ढेर के फैलकर सड़क तक आ जाने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बाइक चालक तो अक्सर फिसलकर गिरते रहते हैं। पैदल चलनेवालों को भी परेशानी होती है। रुपयों के चंद सिक्कों की खातिर यह लोग दूसरों की जान को आफत में डाल रहे हैं। अगर उन्हें बालू-गिट्टी का कोरोबार ही करना है तो सड़क पर पसरने वाली सामग्री को इकट्ठा कर फुटपॉथ पर रख लें।

फोटो- 17 अप्रैल भभुआ- 7

कैप्शन- भगवानपुर प्रखंड की भभुआ-अधौरा सड़क के फुटपाथ पर रखे गए गिट्टी के ढेर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें