हनुमान जयंती पर मंदिरों में पाठ व हरिकीर्तन का आयोजन (पेज चार)
हनुमान जयंती पर भभुआ, चांद और भगवानपुर के हनुमान मंदिरों में कई भक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए। रामचरित मानस का पाठ, हरिकीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। एकता चौक के हनुमान मंदिर में हरिकीर्तन आयोजित...
चांद व भगवानपुर के हनुमान मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित भगवानपुर, चांद चौक, डाक बंगला, केकढ़ा, कुढ़नू, पतेसर में मनी जयंती भभुआ, हिन्दुस्तान टीम। हनुमान जयंती पर भभुआ, चांद, भगवानपुर के हनुमान मंदिरों में कई भक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए। कहीं रामचरित मानस के सुन्दर कांड का पाठ तो कहीं हरिकीर्तन तो कहीं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। भभुआ के एकता चौक स्थित हनुमान मंदिर में हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। पूरे दिन पूजा करने वालों की भीड़ लगी रही। चांद चौक, डाक बंगला, केकढ़ा, कुढ़नू, पतेसर के मंदिरों में हनुमानजी की जयंती मनाई गई। अधिकतर मंदिरों में दर्शन-पूजन और भजन कीर्तन का दौर चलता रहा। उधर, भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय चौक स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर बुधवार को अखंड मानस पाठ का आयोजन किया गया। 24 घंटे के आयोजित इस अखंड मानस पाठ के समापन पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कलाकारों द्वारा भक्ति गीत-संगीत पेश किया जा रहा है। हनुमान जी पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में भरत चंद्रवंशी, सरजू शर्मा, रविंद्र सिंह, मनोहर दुबे, गणेश पांडेय, नगीना पांडेय सहित अन्य लोगों द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।