Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआCT Scan Center Birthday Party Scandal Five Arrested for Alcohol Consumption

शराब पार्टी मनाने के वायरल वीडियो पर पांच कर्मी गिरफ्तार (पेज तीन)

सदर अस्पताल के सीटी स्कैन केंद्र में बर्थ-डे पार्टी के दौरान शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी कर पांच कर्मियों को गिरफ्तार किया गया। मेडिकल जांच में शराब...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 23 Nov 2024 08:03 PM
share Share

सदर अस्पताल के सीटी स्कैन केन्द्र में बर्थ-डे पार्टी में छलका रहे थे शराब जांच में शराब पीने की पुष्टि नहीं, एफएसएल पटना भेजा गया ब्लड सैंपल भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के सीटी स्कैन केन्द्र में बर्थ-डे पर शराब पार्टी मनाने का वीडियो वायरल होने पर शुक्रवार की रात 10 बजे छापेमारी कर पांच कर्मियों को गिरफ्तार किया गया। वायरल वीडियो के आधार पर उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार के निर्देश पर उत्पाद थानाध्यक्ष गुजेंश कुमार के नेतृत्व में एएसआई पुष्पांजलि कुमारी व संजय कुमार सिंह की टीम ने सीटी स्कैन केंद्र में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल व अस्पताल प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार भी थे। शुक्रवार की रात 11 बजे सदर अस्पताल के इमरजेंसी डॉ. कमलेश कुमार द्वारा गिरफ्तार पांचों कर्मियों की मेडिकल जांच की गई। हालांकि इस जांच में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई। लेकिन, वायरल वीडीयो के आधार पर पांचों कर्मियो को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार सीटी स्कैन संजीवनी संस्था के कर्मी गोपालगंज के कटैया के नेहरारुआकला के अिादत्य कुमार, बक्सर मुफसिल थाना क्षेत्र के कलीपुर के पीयुष उपाध्याय, पश्चिम बंगाल के झारप्रभा जिला के वेलियाबाला मालियानांचा के प्रसेन जीत बाला, जलपायीगुड़ी कोतवाली बोसपारा के सुमीरन मजूमदार व हुगली गोगट लक्ष्मीपुर के शैविक कुंद शामिल हैं। उत्पाद थानाध्यक्ष गुजेंश कुमार ने बताया कि 21 नवंबर की रात आठ बजे वायरल वीडीयो के आधार पर उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर सदर अस्पताल के सीटी स्कैन केंद्र में छापेमारी की गयी। वायरल वीडीयों में दिख रहे सीटी स्कैन के पांचों कर्मियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया वायरल वीडियो के आधार पर पांचों टेक्निशियन सहित कर्मियों को गिरफ्तार उनका ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए एफएसएल पटना भेजी यगा है। मामले में गिरफ्तार सभी पांचों कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर एडीजे टू की अदालत में पेश किया गया। सीटी स्कैन केंद्र बंद रहने से मरीज परेशान भभुआ। सदर अस्पताल स्थित सीटी स्कैन केन्द्र में शनिवार को ताला लटकते रहा। इससे दर्जनों मरीज बिना जांच कराए लौट गए। मजमुदार नामक कर्मी की बर्थ डे पार्टी में शराब का सेवन किया गया। शराब पार्टी का वीडियो कर्मी पीयुष उपाध्याय के मोबाइल से वायरल हो गया, जिसकी जांच भी की गयी। इस आरोप में पांचों कर्मी गिरफ्तार कर लिए गए। इस कारण संजीवनी संस्था का सीटी स्कैन केन्द्र शनिवार को बंद हो गया। मरीजों को सीटी स्कैन के लिए मोहनियां सहित अन्य जगहों पर जाना पड़ा। हि.प्र. कोट सीटी स्कैन केन्द्र का संचालन करनेवाली संजीवनी संस्था के प्रबंधक को इस घटना की सूचना दे दी गयी है। नए कर्मी बहाल कर सीटी स्कैन जांच कराने का निर्देश दिया गया है। डॉ. विनोद कुमार सिंह, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल फोटो- 23 नवंबर भभुआ- 7 कैप्शन- शराब पार्टी मनाने के मामले में गिरफ्तारी के बाद सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाए गए आरोपित।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें