महिला पर्यवेक्षिकाओं के नियोजन को ले 30-31 को काउंसिलिंग (पेज चार)
आईसीडीएस कार्यालय में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी काउंसलिंग की प्रक्रिया एनआईसी की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों की जारी की गई है औपबंधिक मेधा सूची
आईसीडीएस कार्यालय में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी काउंसलिंग की प्रक्रिया एनआईसी की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों की जारी की गई है औपबंधिक मेधा सूची भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले में महिला पर्यवेक्षिका के 15 रिक्त पदों पर सीधा नियोजन होगा। इसके लिए 30 एवं 31 दिसंबर को काउंसिलिंग होगी। जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित आईसीडीएस कार्यालय में 11 बजे से शाम 5 बजे तक काउंसलिंग की जाएगी। जिला आइसीडीएस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 30 दिसम्बर को सामान्य श्रेणी तथा 31 दिसम्बर को अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी। आईसीडीएस की जिला कार्यक्रम अधिकारी शबनम मोइन ने बताया कि महिला पर्यवेक्षिका के रिक्त पदों पर नियोजन के लिए चार दिसम्बर को जिले के एनआईसी की वेबसाइट पर औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जारी पत्र एवं गाइडलाइन के अनुसार दावा-आपत्ति के निराकरण के बाद प्रकाशित औपबंधिक मेधा सूची के तहत सभी अभ्यार्थियों की काउंसिलिंग 30 एवं 31 दिसम्बर को की जाएगी। औपबंधिक सूची में शामिल कुल 75 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र के साथ काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। विभाग द्वारा सभी अभ्यार्थियों को अपने सभी दास्तावेजों को स्व:अभिप्रमाणित छायाप्रति (एक प्रति में) एवं मूल प्रमाण पत्रों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए निर्देशित किया गया है। काउंसिलिंग के लिए यह चाहिए दास्तावेज भभुआ। काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ आवश्यक दस्तावेज लाना होगा। ऑनलाइन दाखिल किये गये आवेदन की स्व:अभिप्रमाणित छायाप्रति, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र की मूल प्रति, मैट्रिक, इंटर, स्नातक व स्नातकोत्तर के अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र, अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राजपत्रित पदाधिकारी द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र, वर्तमान की दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ के साथ काउंसिलिंग में आना होगा। नियोजन से बेहतर होगा केंद्रों का संचालन भभुआ। महिला पर्यवेक्षिका के नियोजन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिक्त पद भरे जाएंगे। रिक्त पदों को भरे जाने के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन बेहतर ढंग से होगा। बताया जाता है कि महिला पर्यवेक्षिका का पद रिक्त होने के कारण एक पर्यवेक्षिका को कई प्रखंडों का प्रभार दिया गया है। काम का भार बढ़ जाने के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की मॉनिटरिग करने में दिक्कत आ रही है। फोटो-27 दिसम्बर भभुआ- 6 भभुआ- समाहरणालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को कामकाज करते कर्मी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।