Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsControversy Over DJ and Fireworks in Weddings Sparks Concern in Bhagwanpur

डीजे व पटाखे से विवाह समारोह में विवाद

(पैनल) पतझड़ के कारण नहीं दिख रहे छायादार पेड़पतझड़ के कारण नहीं दिख रहे छायादार पेड़पतझड़ के कारण नहीं दिख रहे छायादार पेड़

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 21 Feb 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
डीजे व पटाखे से विवाह समारोह में विवाद

(पैनल) भगवानपुर। प्रखंड क्षेत्र में विवाह समारोह में डीजे और पटाखे की बढ़ी उपयोगिता विवाद को जन्म देने लगी हैं। हर्ष फायरिंग भी वजह बन रही है। ऐसे में बुद्धिजीवी वर्ग के लोग चिंतित होने लगे हैं। महेंद्र प्रसाद व जगन्नाथ मिश्र कहते हैं कि डीजे पर डांस करने व पटाखा फोड़ने के दौरान अक्सर विवाद हो रहा है। यह फिजुलखर्ची भी है। लेकिन, युवा वर्ग इसे पसंद भी कर रहा है। अभिभावकों को सचेत होना होगा। पतझड़ के कारण नहीं दिख रहे छायादार पेड़ भगवानपुर। प्रखंड क्षेत्र में पतझड़ शुरू होने के साथ गर्मी बढ़ गई है। प्रकृति के नियम के अनुसार पुराने पत्तों के झड़ने के बाद उसमें नए पत्ते उगते हैं। गर्मी के इस मौसम में राहगीर सिर ढंकने के लिए तौलिया, गमछा, टोपी, छतरी का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन, जो लोग बिना उक्त चीजों के आ रहे है, वह रास्ते में छायादार पेड़ की तलाश कर रहे हैं। लेकिन, पतझड़ की वजह से उन्हें छाया की सुविधा नहीं मिल रही है। दुकानों से पानी मांगकर पी रहे राहगीर भगवानपुर। फिजां में गर्मी का अहसास होने लगा है। तापमान बढ़ने के साथ धूप में पैदल यात्रा करनेवाले लोगों को रास्ते में प्यास महसूस हो रही है। लेकिन, कुछ जगहों के चापाकल कम पानी उगल रहे हैं, तो कुछ खराब पड़े हैं। जहां के चापाकल ठीक हैं, वहां पहुंचकर पानी पी रहे हैं। कुछ लोग तो प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर पहुंचकर चाय-नाश्ते की दुकान पर पानी पी रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें