Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsConstruction of Expressway in Kaimur Under Bharat Mala Project

भूमि मापी कार्य का किया निरीक्षण, दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

भारतमाला परियोजना के तहत एक्सप्रेस-वे का कैमूर में होगा निर्माण भारतमाला परियोजना के तहत एक्सप्रेस-वे का कैमूर में होगा निर्माण

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 8 May 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
भूमि मापी कार्य का किया निरीक्षण, दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

भारतमाला परियोजना के तहत एक्सप्रेस-वे का कैमूर में होगा निर्माण (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतमाला परियोजना के तहत जिले में एक्सप्रेस-वे निर्माण को ले की जा रहे भूमि मापी कार्य का डीएम सावन कुमार ने गुरुवार को निरीक्षण किया। अमीनों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि मापी कार्य को और सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि भूमि मापी कार्य प्रतिदिन प्रात: 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक किया जाए। इसके बाद रिपोर्ट तैयार करें। इससे नापी कर्मियों व किसानों को सुविधा होगी।

डीएम ने किसानों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं अपर भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि किसी भी रैयत को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। भभुआ सीओ को निर्देशित किया गया कि रैयतों को समय पर एलपीसी निर्गत किया जाए, ताकि वह अपने अभिलेख भू-अर्जन कार्यालय में समय से जमा कर सकें। पंचायत सचिव को भी निर्देश दिया गया कि सभी रैयतों को वंशावली प्रमाण पत्र समय से उपलब्ध कराएं। डीएम ने चेतावनी दी कि यदि भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही या शिकायत मिली तो अफसरों व कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें